Home > स्थानीय समाचार > स्वामी प्रसाद मौर्या ने बयान पर माफ़ी नहीं मांगी तो आवास घेरेंगा अहमदिया समाज

स्वामी प्रसाद मौर्या ने बयान पर माफ़ी नहीं मांगी तो आवास घेरेंगा अहमदिया समाज

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । प्रेस क्लब में रविवार को अहमदिया मुस्लिम समाज उ०प्र० द्वारा ईद ए मिलानदुन नबी की छुट्टी को बहाल करने, तथा बूचडखानों की स्थिति के लिये पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 15 छुट्टियों को समाप्त कर दिया है जिसमें से ईद ए मिलानदुन नबी की महत्वपूर्ण छुट्टी पर विचार कर इसे बहाल किया जाये । ये ईद पैगम्बर इस्लाम जनाबे मोहम्मदुर रसूल अल्लाह के जश्न विलादत को मुसलमान बड़ी अकीदत से मनाते है इसलिये इन अवकाश जरूर किया जाये । खान ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी ने इस छुट्टी को बहाल नहीं किया तो मुस्लिम समाज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा ।
बूचडखानों की बात करते हुए अकील खान ने कहा कि हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को तीन महीने में वैध बूचडखानों को लाइसेंस देने का निर्देश दिया था परंतु सरकार लाइसेंस जारी करने में अनावश्यक देरी कर रही है जिससे मीट कारोबारियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । गोश्त के कारोबार में लगे हजारों लोगों के साथ साथ गोश्त खाने वालों को भी परेशान होना पड़ रहा है ।
समाज के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज अहमद ने उ०प्र० के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के तीन तलाक वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री के इस बयान से प्रदेश के सभी मुसलमान आहत हुए है । स्वामी प्रसाद मौर्या ने ये बयान दे कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है और जब तक मौर्या अपने इस बयान के लिये माफ़ी नहीं मांगेगे तो अहमदिया मुस्लिम समाज मौर्या के सरकारी आवास का घेराव करने को मजबूर हो जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *