Home > स्थानीय समाचार > गली -मोहल्लों में जा कर लॉकडाउन के पालन करने के लिए की अपील

गली -मोहल्लों में जा कर लॉकडाउन के पालन करने के लिए की अपील


लखनऊ | कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मानवता को समर्पित लखनऊ सिविल डिफेंस के वार्डनों ने नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा एंव जिलाधिकारी के निर्देश में गली -मोहल्लों जा कर लॉकडाउन के पालन करने एंव घर पर रहे के लिए लोगों से अपील किया के साथ-साथ लोगों से दुकान के सामने बने एक-एक मीटर की दूरी पर गोले में खड़े होकर जरूरतमंद समान खरीदने वालों को उस गोले में रहने की अपील की, और दूरी बनाए रखने व मास्क लगाने पर ही समान देने की बात सभी लोगो से कही गई, लगभग सैकड़ो मेडिकल एवं जनरल स्टोर पर गोल बनाकर उचित दूरी और घर पर ही रहने का आग्रह किया ! लॉकडाउन के दौरान घर में रहने को विवश बुजुर्गों को दवा का न होने और मेडिकल स्टोर से दवाईयों को उपलब्ध करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है, डियूटी के दौरान दर्जनों बुजुर्गों ने मेडिकल स्टोर से पर्चा से दवा लाने आग्रह करने पर घर तक दवा पहुँचाई और साथ मे हाथ जोड़कर विनती है आस -पास जो भी जानवर गाय व कुत्ते को खाने को जरूर दे, जिससे वह भी हम आपके बीच रह सकें ! सम्पूर्ण लॉकडाउन में दिल्ली आंनद बिहार से लखनऊ पलायन कर बुधेश्वर चौराहा के पास सुबह 5:00 बजे पहुंचे 35 लोगों छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिला-पुरुष उन्नाव बांगरमऊ के लिए जाने के लिए कोई साधन न होने से रुके थे, मेरे छोटे से प्रयास से एक बस को प्रशासन से बात कर दोपहर 3:00 बजे बस को बांगरमऊ के लिए रवाना कराई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *