Home > स्थानीय समाचार > टीकाकरण से ही कोरोना की तीसरी वेव को रोका जा सकता है : महापौर

टीकाकरण से ही कोरोना की तीसरी वेव को रोका जा सकता है : महापौर

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की से जनता को बचाने को दिशा में लखनऊ में चल रहे टिकाकरण कैम्पो का महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा निरंतर निरीक्षण कर टीका लगवा रहे लोगों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड, अलीगंज के सेक्टर-A नया रैन बसेरा स्थित सामुदायिक केंद्र में महापौर संयुक्ता भाटिया ने वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण कर टीकाकरण कराने आये लोगों का उत्साहवर्धन किया, इस दौरान महापौर के साथ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रुपाली गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रही। साथ ही महापौर ने वैक्सिनेशन कराने आये युवाओं और बुजुर्गों की हौसलाअफजाई करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर माननीय महापौर श्रीमती सयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि वैक्सिनेशन ही कोरोना से एक मात्र बचाव है। सरकार वृहद स्तर पर वैक्सिनेशन अभियान चला रही है, जगह जगह पर कैम्प लगाए गए है। जैसा कि लोग कयास लगा रहे है कोविड कि तीसरी वेव आ सकती लेकिन हमें उससे पहले अपना अपना टीकाकरण करवा लेना चाहिए जो हम सब कि सुरक्षा के लिए आवश्यक है । वैक्सिनेशन से ही कोरोना की तीसरी वेव को रोका जा सकता है, इसकी सभी लोग केंद्रों पर पहुँच कर वैक्सीन अवश्य लगवाए। महापौर ने कहा कि सभी को मुफ्त वैक्सीन देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का, और उत्तर व्यवस्था कर उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से वैक्सिनेशन कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का लखनऊ वासियो की ओर से आभार जताती हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *