Home > स्थानीय समाचार > राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार, पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार, पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

अवध की आवाज
लखनऊ। राजधानी में भूमाफियाओ का आतंक आज भी जारी है जिसमें इनको स्थानिय पुलिस का पूरा सहयोग मिलता है जिसके कारण इनके हौसले आज भी योगी सरकार में बुलंद है। उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद सरकार लगातार अपराधो पर लगाम लगाने के लिए दिन रात एक कर प्रयास कर रही है लेकिन सरकार चाहे किसी की रही हो राजधानी मे भूमाफियाओ का आतंक कम नही हुआ। राजधानी के थाना गोमती नगर विस्तार में पीड़िता लगातार पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियो से गुहार लगाती रही लेकिन उसके बाद भी पीड़िता की गुहार को अधिकारी नजर अन्दाज करते रहे। राम आसरे पुरवा खरगापुर गोमती नगर विस्तार कि निवासिनी इन्द्रा चौबे(59) ने बताया कि उसके घर के सामने दक्षिण दिशा मे 25 फुट की रोड व पार्क है जो कि विक्रय पत्र व बैनामे पर भी दर्ज है लेकिन उसके बाद भी पास मे ही रह रहे पुलिस कर्मी ने स्थानिय थाने के इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर के सहयोग से लाॅकडाउन का फायदा उठाते हुए घर के सामने की 25 फुट की सड़क व पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण लाॅकडाउन मे ही कराना शुरू कर दिया। इन्द्रा चौबे ने इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि रास्ते व पार्क की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कराने मे इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर ने डी0के0 शाही व कैलाश यादव की पूरी मदद की है जिसके कारण लाॅकडाउन के दौरान भी लगातार अवैध निर्माण कार्य होता रहा और पुलिस प्रशासन मौन बनी रही। 
यह है पूरा मामला 
पार्क और रास्ते की जमीन पर अवैध निर्माण की शुरूआत 28 फरवरी 2020 को हुई जिसके बाद तुरन्त पीड़िता ने इसकी सूचना गोमती नगर विस्तार थाने पर, तहसील अधिकारियो व राजस्व विभाग को दी। शिकायत पहुँचने के बाद घटना स्थल पर लेकपाल ने घटना स्थल का मुआयना किया। जिस पर उपजिलाधिकारी सदर ने निर्माण कार्य को रोके जाने का आदेश दिया। हालांकि उस समय अवैध निर्माण कार्य रोक दिया गया। पीड़िता ने बताया कि कोरोना आपदा के कारण देश मे लगे लाॅकडाउन का फायदा उठाते हुए 9 मई 2020 डी0 के शाही व कैलाश यादव ने इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर की मदद से अवैध निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया। जिस पर पीड़िता ने डायल 100 व 112 पर सूचना दिया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर फिर से काम बंद करवाया। लेकिन पुलिस की यह कार्यवाही महज एक दिखावा था क्योकि पुलिस के जाते ही इस पर निर्माण कार्य शुरू हो जाता था। जिसका नतीजा यह हुआ की पीड़िता चिल्लाती रही और अवैध निर्माण हो गया। पीड़िता ने जानकारी दी की घर के सामने रास्ते व पार्क की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही वह बराबर पुलिस विभाग के अधिकारियो से गुहार लगाती रही लेकिन इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर की मदद से अवैध निर्माण कार्य होता रहा। जबकी इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियो समेत सीएम हेल्प लाइन नम्बर पर भी किया लेकिन स्थानिय इंस्पेक्टर की मदद के कारण भूमाफियाओ का कुछ नही हुआ। पुलिस हर जांच पर लगातार झूठी रिपोर्ट लगाती चली आ रही है। जबकि वर्तमान मे भूमाफियाओ ने मेरे घर का पूरा रास्ता ही बंद कर दिया है। इस अवैध निर्माण कार्य की सूचना इंस्पेक्टर से लेकर डीएम तक व ई एफ.आई.आर संख्या 20200003184 भी दर्ज कराई। लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति होती चली आ रही है। जिसका नतीजा यह हुआ कि खुलेआम दबंगई से रास्ते व पार्क की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण हो गया और घर का रास्ता भी बंद हो गया। सभी अधिकारियो से बातचीत की रिकार्डिंग पीड़ित महिला के पास मौजूद है। सब कही शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही ना होने से पीड़ित महिला ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। हालांकि डीसीपी ईस्ट ने बताया कि शिकायत के बाद मौके पर नगर निगम, लेखपाल सभी आए थे। यहां पर नगर निगम भी मौजूद है उसके बाद भी इस प्रकरण पर पुलिस से जो भी मदद मांगी जाएगी पुलिस हर सम्भव मदद के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *