Home > स्थानीय समाचार > स्वतंत्रता दिवस पर अनूठी पहल चलाया गया नाइन मूवमेंट

स्वतंत्रता दिवस पर अनूठी पहल चलाया गया नाइन मूवमेंट

तरुण जयसवाल 
लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सृजन फाउंडेशन और नइन मूवमेंट के संयुक्त तत्वावधान में “हिम्मत” अभियान के अंतर्गत कुछ लड़कियों/महिलाओं को महीने के उन दिनों में कष्टपूर्ण और अस्वच्छतापूर्ण ज़िन्दगी से दी गयी स्वतन्त्रता।
पुरनिया के पास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली लड़कियों/महिलाओं को आज सृजन संस्था के सदस्यों द्वारा माहवारी के सम्बन्ध में जागरूक किया गया और फिर उनको सेनेटरी पैड्स दिए गए. अब उनको हर महीने सेनेटरी पैड्स दिए जायंगे। 
आज़ादी के इतने वर्षों के बाद भी एक बहुत बड़ी जनसंख्या सैनेटरी पैड्स के बारे में जानती तक नहीं और इस विषय पर बात तक नहीं करना चाहती। सृजन फाउंडेशन और Niine Movement ने ठाना है कि अब लड़कियों/महिलाओं के अंदर “हिम्मत” लाकर उनको इस अस्वच्छता से स्वतंत्रता दिलानी है।
इस अवसर पर सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना, अरुण प्रताप सिंह, डॉ. अर्चना सक्सेना, मोहित श्रीवास्तव, कीर्ति मिश्रा उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *