Home > स्थानीय समाचार > यूपी कई मायनों में अव्वल,बदली तस्वीर

यूपी कई मायनों में अव्वल,बदली तस्वीर

मिशन 2024 को केंद्र में रखकर लागू हुई कई योजनाएं
लखनऊ। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी हुकूमत एक के बाद एक योजना शुरू कर रही है। सत्ता में फिर वापसी खातिर उत्तर प्रदेश काफी अहम है। भाजपा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर काफी हद तक लक्ष्य के लिए निर्भर है। योगी आदित्यनाथ अगले साल होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश की भूमिका को बेहतर समझते हैं। उत्तर प्रदेश का बजट पेश होने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की ओर से योजनाओं को लागू करने को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम नंबर-1 पर हैं। उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन में नंबर-1 पर है, हम उज्जवला कनेक्शन देने के मामले में देश में नंबर-1 है प्रदेश में 1.74 करोड़ परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराया है। उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्य योजनाओं की बात करें तो यह गन्ना उत्पादन, उज्जवला योजना, एक्सप्रेस वे, स्वनिधि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योतियोजना, एमएसएमई, खाद्यान्न उत्पादन, ओडीएफ योजना, ई प्रॉसीक्यूशन प्रणाली, दुग्ध उत्पादन योजना चल रही है, जो प्रदेश को अन्य राज्यों की तुलना में अलग श्रेणी में खड़ा करती है। उज्जवला गैस कनेक्शन ही नहीं एक्सप्रेस वे बनाने के मामले में भी उत्तर प्रदेश नंबर-1 है। प्रदेश के श्रमिकों, पटरी दुकानदार को भरण पोषण भत्ता देने के मामले में भी प्रदेश नंबर-1 पर है। अटल पेंशन योजना में भी उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के मामले मे नंबर 1 है। एमएसएमई यूनिट की संख्या 98 लाख तक पहुंच गई, जो कि उत्तर प्रदेश की नींव को और भी मजबूत करती है। इसमें भी उत्तर प्रदेश नंबर-1 है। किसानों को अनुदान डीबीटी के माध्यम से मुहैया कराने के मामले में भी पहले पायदान पर है। प्रदेश में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज के नाम उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है। प्रदेश अब एक जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को ओर आगे बढ़ रहा है। गरीबों को शौचालय मुहैया कराने की बात हो या फिर कौशल विकास नीति को लागू करने की बात हो, इन तमाम मामलों में भी उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है।उत्तर प्रदेश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीबों को 12.77 लाख आवास मुहैया कराए गए। इसमें भी उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है। इसके अलावा स्वास्थ्य नीति को लागू करने के मामले में भी उत्तर प्रदेश देश में पहले पायदान पर है। दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में पहले पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *