Home > स्थानीय समाचार > स्वच्छता में राजधानी लखनऊ पीछे, आगरा-गाजियाबाद ने मारी बाजी

स्वच्छता में राजधानी लखनऊ पीछे, आगरा-गाजियाबाद ने मारी बाजी

लखनऊ। स्वच्छता के मामले में आगरा व गाजियाबाद ने राजधानी को पीछे कर दिया है। प्रदेश के नगर निकायों के बीच 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चली प्रतियोगता के नतीजे घोषित हो गए। इसमें आगरा नगर निगम सबसे ऊपर है, जबकि गाजियाबाद दूसरे स्थान पर रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बेहतर काम करने वाले वॉर्डों के अधिकारियों को सम्मानित किया। राजधानी लखनऊ में हुए इस आयोजन में आगरा का कटरा फुलैल वार्ड पहले नंबर पर रहा। वहीं गाजियाबाद का संजय नगर वार्ड दूसरे नंबर रहा। साफ-सफाई में लखनऊ नगर निगम प्रदेश में तीसरे पायदान पर है, जबकि शहर में राजीव गांधी द्वितीय वॉर्ड सबसे साफ चुना गया है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की पहल पर प्रदेश के नगर निकायों और वॉर्डों के बीच सफाई प्रतियोगिता हुई थी। इस दौरान हुए सर्वे के बाद जारी परिणाम में सबसे साफ सुथरे नगर निगम की सूची में गोरखपुर व झांसी को संयुक्त रूप से चैथे और प्रयागराज व मथुरा को पांचवे स्थान पर रहे। मंगलवार को गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-7 स्थित नगरीय निकाय एवं शोध संस्थान में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी के नगर निगम अधिकारियों को इंदौर से प्रेरण लेनी चाहिए। पिछले कुछ साल में इंदौर में जबर्दस्त बदलाव आया है। यूपी को भी इससे प्रेरणा लेनी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व सूब के सीएम दोनों ही स्वच्छता को लेकर काफी सजग हैं। हमें उनके सपने को साकार करना है। इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा स्वच्छता जबतक दिनचर्या का हिस्सा नहीं बनेगी तब तक अभियान सफल नहीं होगा। पूर्वांचल में स्वच्छता से इंसेफलाइटिस पर रोक लगी है। इस साल गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में अगस्त माह में केवल 86 इंसेफलाइटिस पीड़ित भर्ती हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 20 साल से वह इस बीमारी के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। उनकी कोशिश से पूर्वांचल के हालात बदले हैं। वहीं अटल जी के जन्मदिन के मौके पर सीएम ने कहा किआज पूरा देश अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मना रहा है। आज से 20 साल पहले चार श्रेणी के राशन कार्ड देकर हर गरीब के खाना खाने की व्यवस्था अटल जी ने की थी। अटल जी ने देश के 6 स्थानों पर एम्स जैसा अस्पताल बनाने की कोशिश भी उन्होंने ही की थी। 2014 में जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो गरीब के लिए तमाम योजनाएं बनाई गईं। उन योजनाओं को आगे बढ़ाना है। घर-घर तक ले जाना है। लखनऊ के 110 वॉर्डों के बीच भी सफाई प्रतियोगिता करवाई गई थी। इस दौड़ में राजीव गांधी द्वितीय वॉर्ड सबसे आगे रहा। यहां के पार्षद अरुण तिवारी हैं। इस वॉर्ड में साफ सफाई से लेकर कूड़ा निस्तारण, एलईडी और नागरिक सुविधाओं के इंतजाम सबसे बेहतर पाए गए। वहीं स्वच्छ श्रेणी में-गाजियाबाद, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, शाहजहांपुर के जिलाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *