Home > अवध क्षेत्र > खैराबाद नगर पालिका परिषद के लगभग 8 से 9 मोहल्लो के लोग मुँह केसे धोएँ, स्नाना करें व खाने खाएं पानी में आ रहा है गन्दा बालू

खैराबाद नगर पालिका परिषद के लगभग 8 से 9 मोहल्लो के लोग मुँह केसे धोएँ, स्नाना करें व खाने खाएं पानी में आ रहा है गन्दा बालू

खैराबाद | अवध के 9 से 10 मोहल्ले के लोग जिस्में कटरा, नई बाजार, अर्जुनपुर, काला पियादा, तोपखाना, बकसरिया टोला, मेवाती टोला, व महेंद्री टोला तक लगभग 7 से 8 महीनो से लगातार नलो में बालू आने से न तो लोग कुल्ला मंजन व मुँह धोपा रहे हैं और न तो नहा पा रहे हैं | यहा तक कि जो खाना बनाया जाता है उसे जरासी चूक में बना बनाया खाना फेकना पडता है | क्योंकि नहाने, मुँह धोने पूरे शरीर से बालू चिपक जाती है | वहीं शाम को पक्के तैयार होता है तो खाने में बालू ही बालू होती है | जो बच्चे स्कूल टिफिन ले जाते हैं वो पूरा बचकर वापस आ जाता है | घर की सभी टोटियाँ पिछले 7 महीनों से भी अधिक समय से पानी में बालू आने के कारण टोटियाँ कट गई हैं | जिन्से पानी की बरबादी तो ही रही है। वहीं तमामों घरों की पाइप लाइन भी चोक हो गई है | न तो लोग कपडा धो सक्ते हैं ना ही अन्य काम कर सकते हैं और न ही अन्य काम कर सकते हैं | टकिंयों में आउट लेट तक बालू ही बालू भरी है | पिछले तीन साल पहले तोप खाना वार्ड में लगभग 5 लाख रू की मोटी रकम खर्च करके बोरिंग कराइ गयी थी जो 3 से 4 के अन्दर बोरिंग फेल हो गयी | कई मर्तबा नगर पालिका में इस समस्या के लिए समाज सेवी नदीम हसन खाँ ने सूचित भी किया लेकिन बालू आना बन्द नहीं हुई | मजबूरन आज मीडिया के जरिये इस गन्दे पानी की समस्या के लिए आप के माध्यम से आवाज उठानी पडी | लोगो की किडनी फेल हो जाएगी | क्या तब नलों में बालू आना बनद होगी | आपके सामने नलों से आती हुई बालू को साफ तोर पर नलों की टोटियाँ, वाशबेशन, प्लेटों व हाथ, पैर धोने वाली जगह पर साफ देख सकते हैं। कब इस परेशानी को हल किया जायेगा। बेहतर होगा इस परेशानी से कब लोगो को निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *