Home > स्थानीय समाचार > शॉर्ट सर्किट से सात दुकानें जलकर राख, पुलिस व अग्निशमन कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

शॉर्ट सर्किट से सात दुकानें जलकर राख, पुलिस व अग्निशमन कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

लखनऊ |आलमबाग के नटखेड़ा रोड इलाके में बृहस्पतिवार देर रात शॉर्ट-सर्किट से महिला फैंसी स्टोर में आग लग गई। लपटों ने देखते-देखते सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित दुकानदारों ने आकलन के बाद सूची देने की बात कही है। पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही के मुताबिक, नटखेड़ा रोड पर एसएसडी महिला स्टोर, न्यू फैंसी स्टोर, संदीप फैंसी स्टोर, बाबा दयाराम स्टोर, महिला फैमिली स्टोर नाम से सात दुकानें है। बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो सभी दुकानदार बाजार पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को दूर किया। इस बीच दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दुकानों के शटर काटकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। क्षेत्राधिकारी आलमबाग लालप्रताप सिंह के मुताबिक, पीड़ित दुकानदारों ऋषि आडवानी, ललित धवन, नेहा, अनिल व संदीप ने बताया कि करीब 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी सूची तैयार की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हादसा स्थल आलमबाग फायर स्टेशन से आधा किलोमीटर की दूरी पर था। लेकिन संकरी गलियाें के कारण दमकल वाहनों को पहुंचने में 15 से 20 मिनट लग गए।
करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर दोनों तरफ मकानों में नीचे दुकानें व और ऊपर आवास है। क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर ने करीब 12 से अधिक मकानों को खाली कराने के बाद राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस व अग्निशमन कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इलाके के व्यापारियों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *