Home > स्थानीय समाचार > सेवई फैक्ट्री में लगी आग,6 गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर पाया काबू

सेवई फैक्ट्री में लगी आग,6 गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर पाया काबू

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह ठाकुरगंज थाना की रिंग रोड चौकी के पास सेवई बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। वहां के कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न होने पर पुलिस और फायर स्टेशन फोन कर जानकारी दी। चौक, हजरतगंज और आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची छह गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। दूसरी तरफ हसनगंज में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। जिसको दमकल की एक गाड़ी ने समय रहते बुझा लिया। जिससे पास बनी झोपड़ी उसकी चपेट में आने से बच गई। रिंग रोड चौकी के पास मोहम्मद मूसी की सेवई बनाने की फैक्ट्री है। जिसमें सुबह सात बजे के करीब आग लग गई। फैक्ट्री में घी और मैदा होने के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन से चार गाड़ी, एक गाड़ी हजरतगंज से और एक गाड़ी आलमबाग से घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे में आग को पूरी तरह बुझा लिया। घटना में कोई भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हसनगंज में बाबूगंज चौकी के पास अजय गुप्ता की कबाड़ की दुकान बुधवार देर रात आग गई। आसपास के लोगों ने आग देखकर पुलिस को सूचना दी। चौक फायर स्टेशन से पहुंची दो गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू कर लिया। जिससे पास ही बनी दो झोपड़ियां जलने से बच गई। हालांकि आग के चलते दोनों झोपड़ी में रहने वाले लोग बाहर आग थे और अपना सामान खाली करने लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *