Home > स्थानीय समाचार > सातवें वेतनमान को लेकर विद्युत कर्मचारी भूख हडताल पर 

सातवें वेतनमान को लेकर विद्युत कर्मचारी भूख हडताल पर 

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उ०प्र० के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी में शक्ति भवन पर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हडताल शुरू की। सातवें वेतनमान को लागू करने और निजी कम्पनी एचसीएल से अनुबन्ध समाप्त करने के लिए कर्मचारियों ने एसोशिएसन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अवस्थी बब्बू के नेतृत्व में शक्ति भवन के गेट पर टेंट लगा कर बकायदा भूख हडताल शुरू कर दी है। बब्बू ने बताया कि एसोशिएसन ने पॉवर कारपोरेशन को सातवें वेतनमान को लागू करने और कर्मचारियों की मांगो को लेकर अनेक बार नोटिस आदि भेजे लेकिन प्रबन्धन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। संगठन की 28 प्रमुख मांगे थी जिनमे से कुछ ज्वलंत मांगो को तत्काल पूरा करने के लिए भूख हडताल के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। पॉवर कारपोरेशन को औद्योगिक अशांति का दायित्व वहन करने की चेतावनी देते हुए अवस्थी ने कहा कि यदि सरकार ने सातवें वेतनमान को शीघ्र लागू नहीं किया और एचसीएल कम्पनी का अनुबन्ध समाप्त नहीं किया तो विद्युत विभाग में होने वाली अशांति की जिम्मेदारी कारपोरेशन की होगी। अन्य मांगो के बारे में बतातें हुए कहा कि वेतन पुनरीक्षण, समयबद्ध वेतनमान, छठवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने और पुरानी पेन्शन प्रणाली यदि तत्काल प्रभाव से लागू नहीं की गयी तो कर्मचारी आर पार की लड़ाई लडने को मजबूर हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *