Home > स्थानीय समाचार > संत निरंकारी मिशन को केजीएमयू ने रक्तदान के लिए किया सम्मानित 

संत निरंकारी मिशन को केजीएमयू ने रक्तदान के लिए किया सम्मानित 

रक्तदान सम्मान समारोह में सम्मानित हुई संस्थाएं
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में स्थित ब्राउन हॉल में ब्लड ट्रांसफ्यूज़न विभाग द्वारा रक्त दान सम्मान समारोह में रविवार को संत निरंकारी मिशन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इस मौके पर प्रो. एम एल बी भट्ट, कुलपति केजीएमयू, डॉ तुलिका चंद्रा विभागाध्यक्ष ब्लड ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन, डॉ विनीता दास विभागाध्यक्ष स्त्री प्रसूति भी शामिल हुए। रक्तदान के क्षेत्र में संत निरंकारी मिशन द्वारा की जा रही अनुकरणीय सेवा के लिए माननीय मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा विपिन हरजाई प्रतिनिधि, संत निरंकारी मिशन, लखनऊ को प्रशासित पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ तुलिका चंद्रा ने मिशन की एवं उनके अनुयायिओं के जज्बे की सराहना करते हुए कहा की संत निरंकारी मिशन जिस प्रकार से सेवा करता है ये अपने आप में ही प्रेरणा का स्रोत है। सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन समय समय पर देश अथवा दूर देश में ऐसे अनेक रक्त दान शिवरों का आयोजन करता है। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान तथा और सामाजिक उत्थानों में अपना पूर्ण योगदान देता है। इस अवसर पर और भी स्वयंसेवी संस्थाएं, सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थाएं उपस्तिथ रही। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *