Home > स्थानीय समाचार > नगर आयुक्त उदयराज सिंह के नेतृत्व में पालीथीन तथा पालीथीन से बनी सामग्री जब्त कर जुर्माना वसूल किया

नगर आयुक्त उदयराज सिंह के नेतृत्व में पालीथीन तथा पालीथीन से बनी सामग्री जब्त कर जुर्माना वसूल किया

लखनऊ | नगर आयुक्त उदयराज सिंह के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में प्रतिबन्धित पाॅलीथीन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर जोन-1 के नवल किशोर रोड स्थित प्रतिष्ठानों से 35 कि.ग्रा. एवं जोन-3 में 6.05 कि.ग्रा. तथा जोन-4 में 4 कि.ग्रा., जोन-7 में 07 कि.ग्रा., जोन-8 में 20 कि.ग्रा. इस प्रकार कुल 72.5 कि.ग्रा. पालीथीन तथा पालीथीन से बनी सामग्री जब्त करते हुए रु. 9,700/- जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही उक्त अभियान के तहत जोन-5 स्थित सुजानपुरा रोड, चन्दरनगर, तालकटोरा रोड पर कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा पालीथीन का प्रयोग किया जाना नहीं पाया गया। उक्त के अतिरिक्त जोनल अधिकारी, जोन-3 एवं 4 द्वारा नगर क्षेत्र में पशुपालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 05 दूध डेरियों का गन्दगी पर चालान किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त एक अन्य कार्यवाही में अपर नगर आयुक्त श्री नन्दलाल सिंह द्वारा सम्बन्धित जोनल अधिकारी के साथ जोन-4 के पेपरमिल कालोनी स्थित बाल्मीकि पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहाॅं सफाई व्यवस्था हेतु तैनात सफाई कर्मचारी के निर्धारित एप्रेन न पहने जाने के कारण सम्बन्धित सुपरवाईजर को कारण बताओं नोटिस दिये जाने तथा यहाॅं 02 प्लाटों में कूड़ा पाये जाने पर कूड़ा हटवाये जाने हेतु सम्बन्धित भूमि के स्वामियों को नोटिस दिये जाने की कार्यवाही किये जाने हेतु मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी, जोन-4 को निर्देश दिये गये। लखनऊ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत रोस्टर के अनुसार जोन-5, 8 के अन्तर्गत वार्डों में फागिंग करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त समस्त जोनों में सफाई निरीक्षकों द्वारा वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु जनमानस को जागरूक करने के साथ ही पम्पलेट का वितरण किया गया तथा क्षेत्र में मच्छर जनक परिस्थितियाॅं पाये जाने पर 44 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *