Home > स्थानीय समाचार > होली भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक- इं. बी.के. सिंह

होली भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक- इं. बी.के. सिंह

मेरे पास गदहे ज्यादा हैं, गिनती के कुछ घोड़े है
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि में चंदन के टीके के साथ रंगारंग होली मिलन समारोह
लखनऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि उत्तर प्रदेश ने अपना होली मिलन समारोह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के बीच मनाया। इस दौरान हर आगंतुक को चंदन और रोली के टीके के साथ स्वागत किया गया। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं. वी.के. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि एकता, भाईचारा और स्नेह का प्रतीक है हमारा होली का त्यौहार। उन्होंने कहा कि होली की बड़ी सीख प्रतिद्वंदी नही सहयोगी बनाने वाली है। त्यौहार कोई भी हो वह हमें हमेशा भाई चारे का संदेश देते है। ऐसे में होली का तो कहना ही क्या। यह त्यौहार तो बड़ी से बड़ी गल्ती माफ कर गले मिला देता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क इं. आर0सी0 बरनवाल, मुख्य अभियंता आर.पी. सिंह ने कहा कि त्यौहारों की सार्थकता तभी है जब इसे सब मिलजुल कर मनाए। जबकि होली मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष इं. हरि किशोर तिवारी ने कहा कि हमें इस बात की ख़ुशी है कि पिछले कई सालों से हमारे होली मिलन समारोह में केवल लोनिवि ही नही बल्कि अन्य अन्य विभाग के इंजीनियर्स भी भागीदारी करते आ रहे है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे इं एन.डी. द्विवेदी ने कहा कि भाईचारे का सबसे बेहतर पर्व तो वाकई होली ही है। इस दौरान संघ के पूर्व महामंत्री इं. एल.एन. सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, महामंत्री इं. बी.के. कुशवाहा, मध्यक्षेत्र के अध्यक्ष इं. राजेश वर्मा, क्षे. महामंत्री इं. रामवीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष भार्गवेन्दु मिश्रा, उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पूर्व अध्यक्ष इं. एस.पीे. मिश्रा, अध्यक्ष इं. एस.के.पाण्डेय, राजकीय निर्माण निगम के महामंत्री इं. एस.डी. द्विवेदी, सेतु निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष इं.श्रीप्रकाश गुप्ता एवं महामंत्री इं. दिवाकर गौतम,आरइडी के प्रान्तीय अध्यक्ष राकेश सचान, विकास प्राधिकरण के अनिल सचान,,इं. अमरनाथ, पूर्व अध्यक्ष इं. कपिल देव द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष राजकरन पटेल, रामजी अवस्थी, एस.एस.यादव, पावर कारपोरेषन से जी.बी. पटेल, लघु सिंचाई से इं. सुभाष श्रीवास्तव, और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव और भूपेश अवस्थी के अलावा कर्मचारी नेता अशोक दुबे, अविनाश श्रीवास्तव, बी.एस. डोलिया, अमिता त्रिपाठी,धर्मेन्द्र सिंह, के.के.शर्मा संजीव गुप्ता, जे.बी. सिंह (आयकर), वीरेन्द्र तिवारी (बीएसएनएल) के साथ नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा, महामंत्री राम अचल,प्रमुख अभियंता कार्यालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, सर्किल मिनीस्टिीरियल एसोसिएषन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव और महामंत्री जयप्रकाश तिवारी ने अपनी टीम के साथ तथा कई संगठनों, संघों एवं महासंघों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया।
होली मिलन समारोह के उपरान्त अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संचालन करतेे हुए टुण्डला फिरोजाबाद के हास्य कवि लटूरी लट्ट ने अपनी रचना पड़ते हुए कहा कि ‘‘ मेरे पास गदहे ज्यादा हैं, गिनती के कुछ घोड़े हैं, साथ इन्हीं के आसमान के तारे मैने तोड़े हैं। ’’ तालियाॅ बटोरते हुए अगले कवियत्री हेमा पाण्डेय ने अपनी रचना पढ़ते हुए कहा ‘‘ दिल जो खाली है तेरा प्यार से भर देंगे हम, तेरा खामोश मन तूफान सा कर देंगे हम।
जबकि कवि यशपाल यश (फिरोजाबाद) ने अपने रचना में सुनाया कि ‘‘ चूड़ियां शरहदों पर सैनिकों के साथ लड़ती है तिरंगा हाथ लेकर वो टाइगर हिल पे चढ़ती हैं। आगरा से पधारे भूषण रागी ने अपनी रचना में सुनाया कि मैने बुरे व्यवहार की उड़ती पतंगे देखीं है, बे वजह होते तकरार की उड़ती पतंगे देखी हैं। इसके अतिरिक्त कावियत्री व्याख्या मिश्रा ने भी अपनी रचना से लोगों को सराबोर किया। देर शाम तक कवि सम्मेलन चलता रहा इसके उपरान्त लकी ड्रा में जूनियर इंजीनियर्स को लाली, लिपिस्टिक और झाडू दी गई । कर्मचारी इंजीनिययर्स संवर्ग इसका पूरा लुफ्त उठाया। इस दौरान संघ के एकता सूत्र टाइम्स विशेषांक का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *