Home > स्थानीय समाचार > सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी पर मानसिक स्वास्थ्य एवम दिवयाग शिविर का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी पर मानसिक स्वास्थ्य एवम दिवयाग शिविर का आयोजन

लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी पर मानसिक स्वास्थ्य एवम दिवयाग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे माननीय ब्लाक प्रमुख काकोरी श्री रामविलास जी द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर उमा शंकर लाल द्वारा की गई अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि मानसिक रोग छुआछूत से नहीं फैलता यह किसी को भी हो सकता है छात्र-छात्राओं में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति या एक चिंतन का विषय है जिस के रोकथाम के लिए शासन द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं  उन्होंने यह भी बताया बलरामपुर जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य कोष का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत सप्ताह के 6 दिन ओपीडी चलाई जाती है जिसके अंतर्गत मनोचिकित्सक डॉ अभय सिंह द्वारा मनु रोगियों का उपचार किया जाता है वह औषधियां भी निशुल्क प्राप्त होती हैसाइकेट्रिस्ट  सोशल वर्कर रवि द्विवेदी ने मानसिक स्वास्थ्य की बारे में बताया बताया की  बार-बार बुरा होने का विचार झुनझुनाहट एवं अत्यधिक चिंता या ना तनाव महसूस होना जल्दी थकान का आना हाथों में कंपन होना। अंधेरे में भय लगना अजनबी यों से भय लगनानींद आने में परेशानी एवं रात में बार-बार नींद खुल जाना मन में उत्साह की कमी होना।
 बी सी पी एम प्रद्युम्न कुमार मौर्य द्वारा बताया गया की मानसिक व्याधियाँ या मानसिक रोग, मस्तिष्क की उस व्यवस्था या अति व्यस्तता की स्थिति है, जिसमें व्यक्ति के सोच, अनुभव, ज्ञान , चेतना एवं समाज के सामान्य नियमों के अनुरूप व्यवहार करके  और अपने को सम्बद्ध करने की योग्यता में कमी आ जाती है या छिन्न भिन्न जो जाती है। आज भारत में लगभग दो करोड़ व्यक्ति गंभीर मानसिक बीमारियों से ग्रसित हैं। इसके अतिरिक्त 5 से 10 करोड़ लोग साधारण मानसिक समस्याओं से ग्रसित हैं। शिविर में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री शशि भूषण भारती,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्री नीतेंद्र यादव बी ए एम अपूर्व एमएमडी श्रवण कुमार कम्युनिटी नर संजय कुमार उपस्थित थे
65 मानसिक मनो रोगियों को उपचार एवं मानसिक 13 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *