Home > स्थानीय समाचार > शहर मे फैले प्रदूषण व प्रतिबंधित पाॅलिथीन पर सभी को ध्यान देना चाहिए :- पारूल ठक्कर

शहर मे फैले प्रदूषण व प्रतिबंधित पाॅलिथीन पर सभी को ध्यान देना चाहिए :- पारूल ठक्कर

धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ । शहर मे फैले प्रदूषण और प्रतिबंधित पाॅलिथीनो से तमाम तरह की बीमारियां फैल रही है सरकार भले ही पिछले कई सालो से लगातार प्रयास कर रही हो कि पाॅलिथीन को समाज से समाप्त कर दिया जाए। लेकिन आज भी फुटकर बाजारो से प्रतिबंधित पाॅलिथीन पूरी तरह समाप्त नही हुई है। प्रतिबंधित पाॅलिथीन व प्रदूषण के खिलाफ श्वेता तिवारी ने अपना जन्मदिन टेलीविजन क्वीन एक्टर पारूल ठक्कर के साथ मिलकर मनाया। इस बर्थडे पार्टी को अनुपम तिवारी के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे डा0 विशाल पाण्डेय, डा0 शिखर त्रिपाठी, डा0 प्रिया पाण्डेय व विजय सिंह रहे। जिसमे श्वेता तिवारी ने कहा कि समाज को संदेश देने के लिए पाॅलिथीन व प्रदूषण के खिलाफ अपना जन्मदिन मनाया है जिससे लोगो के अन्दर एक जागरूकता लाई जा सके। शहर मे तमाम तरह की फैली बीमारियो का कारण पाॅलिथीन ही है इस लिए सभी को इस पर विशेष ध्यान देते हुए पाॅलिथीन का प्रयोग नही करना चाहिए। श्वेता तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर टेलीविजन क्वीन एक्टर पारूल ठक्कर मौजूद रही। जिन्होने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे फैले प्रदूषण और पाॅलिथीन के इस्तेमाल पर सभी को रोक लगाना चाहिए। शहर मे हर तरफ अक्सर जाम देखने को मिलता है जिससे शहर मे प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी को अपने वाहनो के प्रयोग कम से कम करते हुए मैट्रो जैसे वाहनो का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी। साथ ही इस अवसर पर एक मैगजीन का भी उन्होने प्रमोशन किया। पारूल ने यह भी बताया कहा कि वह रहने वाली लखीमपुर की है लेकिन उन्हे लखनऊ आकर बहुत अच्छा लगता है इस मौके पर मुकेश मिश्रा, ओमदीप मोतियानी, रति सेठ, प्रेरणा कपूर, अर्चना सिंह, शिवानी त्रिपाठी, नर्मता तिवारी, भावना पिपलानी, नेहा उपाध्याय प्रमुख रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम मे चेतना द्विवेदी व शुभ त्रिवेदी एंकरिंग के रूप मे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *