Home > स्थानीय समाचार > राशन कार्डो के सत्यापन डोर-टू डोर जाकर पूर्ण कराये-प्रभारी जिलाधिकारी

राशन कार्डो के सत्यापन डोर-टू डोर जाकर पूर्ण कराये-प्रभारी जिलाधिकारी

लखनऊ | प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में राशन कार्डो के पुर्नसत्यापन, खाद्यान्न के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्तर के सत्यापन एवं खाद्यान्न के वितरण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
       प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि राशन कार्डो के सत्यापन डोर-टू डोर जाकर पूर्ण करना है। उन्होने कहा कि सत्यापन का कार्य करते समय यह ध्यान रक्खा जाये कि यदि किसी पात्र का राशन कार्ड नहीं बना है तो उसकी लिस्ट तैयार कर ली जाये | अपर जिलाधिकारी आपूर्ति डा0 अलका वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपाल व ग्राम्य विकास अधिकारी लिस्ट के अनुसार घर-घर जाकर राशन कार्डो का सत्यापन करेंगे। सत्यापन करने के पश्चात प्रत्येक ग्राम सभा में प्रधान व सचिवों के साथ खुली बैठक कर प्रस्तुत करेंगे। उन्होने कहा कि राशन कार्ड के सत्यापन का कार्य 03 जून तक पूर्ण कर पात्र व अपात्र की दो अलग-अलग लिस्ट तैयार कर उपलब्ध करायेंगे जिससे 30 जून तक उसका अद्यतन कर उसको पूर्ण कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *