Home > स्थानीय समाचार > ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन में होगी वाई-फाई की सुविधा: जनरल सेक्रेटरी

ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन में होगी वाई-फाई की सुविधा: जनरल सेक्रेटरी


रंजीव ठाकुर
लखनऊ । ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन की मीटिंग शुक्रवार को बुलाई गई जिसमें सदस्यों के विचार आमंत्रित किये गये और उनकी आवश्यकताओं को सुना गया । मीटिंग की अध्यक्षता सी.एन.सिंह ने की । मीटिंग में अपनी राय रखते हुए सदस्यों ने कहा की बार में डिजिटलाइजेशन और एस.एम्.एस. की सुविधा के पश्चात अब बार को वाई-फाई की सुविधा से जोड़ा जाना चाहिए और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक डाक्टर की व्यवस्था बार बनाये। सदस्यों के विचार आमंत्रण के पश्चात बार के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय ने बार-सदस्यों को अवगत कराया कि सदस्यों की असुविधा का संज्ञान पहले ही लिया जा चुका वाई-फाई और ब्राड-बैंड की सुविधा के लिए आवेदन-पत्र उपखंड-अधिकारी को प्रेषित किया जा चुका है, जिसको लगवाने की अनुमति के लिए प्रार्थना-पत्र रजिस्ट्रार सीमित कुमार को दिया जा चुका है और इसकी अनुमति विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह ने तुरंत प्रदान कर दी और जनरल सेक्रेटरी को आश्वस्त किया कि भविष्य में एक अत्याधुनिक बार को बनाने के लिए बेंच का पूरा सहयोग रहेगा ।                  न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सुदृढ़ता से जवाब देने के लिए बार को सक्षम बनाना अधिवक्ता और बेंच का दायित्व है और ए.ऍफ़.टी.बार उसे करने में लगातार प्रयत्नशील है। बार के पूर्व जनरल सेक्रेटरी डी.एस.तिवारी ने कहा की पूरी बार जनरल सेक्रेटरी के कार्यों की सराहना करती है और एक महीने से भी कम समय में उन्होंने बार हित में ऐसे कार्य किए जिसे  करना किसी चुनौती से कम नहीं है । बार के सक्रिय सदस्य और युवा अधिवक्ता रोहित कुमार ने कहा कि बार का हित सर्वोपरि है और महामंत्री जिस दिशा में कार्य कर रहे हैं उससे बार की सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और हम पूरी तरह उनके साथ है । शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बार में जो भी कार्य किये गये हैं उसका पूरा श्रेय हमारे आदरणीय जनरल सेक्रेटरी को जाता है यदि पूरी कमेटी उनका सकारात्मक सहयोग करती तो परिणाम कुछ अलग होते । मीटिंग में भानु प्रताप सिंह, विशाल भटनागर, अनुराग मिश्रा, पारिजात बेलोरा, कर्नल अशोक कुमार, वी.पी.पाण्डेय, के.के.सिंह बिस्ट, यशपाल सिंह, कर्नल राकेश जौहरी (युवा विंग के अध्यक्ष), कर्नल वाई.आर.शर्मा, कर्नल आर.एन सिंह, डा.आशीष अस्थाना, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शर्मा, आलोक माथुर, मुकुंद तिवारी, निशांत वर्मा, वीर राघव चौबे, राजीव पाण्डेय, रोहित सिंह, राजीव सिंह, राजकुमार सिंह, संदीप शर्मा एवं सूर्य भान सिंह मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *