Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ में वोटिंग के दिन खुली दुकानों का हुआ चालान

लखनऊ में वोटिंग के दिन खुली दुकानों का हुआ चालान

लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश के अनुसार सहायक श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव एवं सहा0निदेशक कारखाना टीना भाटिया के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा शहर के मुख्य बाजारों अमीनाबाद, कैसरबाग, आलमबाग, तेलीबाग, इन्दिरा नगर, गोमती नगर, महानगर, नाका चैक तथा इण्डस्ट्रियल एरिया में कड़ाई से यह सुनिश्चित कराया कि सभी दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा कारखाने मतदान के दिन पूरी तरह से बंद रहे। विभिन्न बाजारों में दुकान खुलने की जानकारी पल-पल व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी तथा रवि श्रीवास्तव, सहायक श्रमायुक्त को दी जाती रही। जिस पर तत्परता से कार्यवाही कर दुकानोंरुवाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया वहीं हजारों कर्मचारियों को छुट्टी भी दिलाई गयी, जिससे कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। मतदान दिवस पर दुकान खोलने वाले निम्न लिखित प्रतिष्ठानों का चालान श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज यादव, नीलम, एम0एल0 यादव, विवेक त्रिवेदी, श्री सत्यवीर सिंह, राधे श्याम, ओम प्रकाश तथा आर0एम0 तिवारी, सहा0 श्रमायुक्त ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *