Home > स्थानीय समाचार > बड़ा मंगल पर अनोखी पहल- पूड़ी नहीं, रोजगारपरक पुस्तकों का हुआ वितरण

बड़ा मंगल पर अनोखी पहल- पूड़ी नहीं, रोजगारपरक पुस्तकों का हुआ वितरण

लखनऊ: “किसी को रोटी खिलाने से कहीं अच्छा है उसे रोटी कमाने लायक बनाया जाए!” इस वाक्य को चरितार्थ करने के लिए ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर राष्ट्रीय स्वाभिमान दल (आर एस डी) ने एक अनोखी पहल की। आज 30 मई मंगलवार को गाँधी प्रतिमा हजरतगंज में एक अलग तरीके के भण्डारे का आयोजन किया गया। इस भण्डारे में जरूरतमंद युवाओं को रोजगारपरक पुस्तकों का वितरण किया गया। जिसमे युवाओं को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, कंप्यूटर कोर्स की पुस्तकें और बच्चों को कॉपी, पेन्सिल,रबर आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।

आर एस डी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव के दिशानिर्देश में आयोजित भण्डारे में आर एस डी के संरक्षक बाबा हरदेव सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष त्रिमूर्ति श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष विमल सिंह राना, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, राज कमल त्रिपाठी, शशांक श्रीवास्तव, पंकज कुमार, राजेश राना, पूजा त्रिवेदी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ में बड़े मंगल का प्रचालन बहुत ही अधिक है किन्तु हर गली मोहल्ले में पूड़ी सब्जी, छोला चावल आदि खाने पीने की सामग्री ही बटती दिखती है, एक टाइम का भोजन करवा कर हम किसी का पेट नहीं भर सकते किन्तु यदि किसी के रोजगार की व्यवस्था कर दी जाए तो वह जीवन भर अपना पेट भर सकता है। इसी बात को ध्यान में रखकर आर एस डी ने एक छोटी सी शुरुआत की है, और अन्य लोगो से अपील की है कि अन्य लोग भी आगे आकर पूड़ी सब्जी वाले भण्डारे की जगह इस तरह के भण्डारे का आयोजन करें।
जहाँ महासचिव अजय कुमार ने कहा कि आर एस डी शिक्षा में व्यापक सुधार के लिये अग्रसर है और समय समय पर समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करता रहा है यह भण्डारा आयोजन भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है, वहीं आर एस डी के रोहित अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भण्डारे के बाद आज ही हम कुछ पुस्तकें मलिन बस्तियों के गरीबो में बाटेंगे और जून माह में एक माह के लिए गरीब बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्यक्रम भी किया जायेगा जिसके लिए आर एस डी ने आज के भण्डारे और मलिन बस्तियों से पात्र बच्चों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *