Home > स्थानीय समाचार > प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुपालन में राशन वितरण प्रणाली के सहयोग में डटे रहे सिविल डिफेंस के वार्डेन

प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुपालन में राशन वितरण प्रणाली के सहयोग में डटे रहे सिविल डिफेंस के वार्डेन

संतोष सिंह। संवाददाता

लखनऊ। लखनऊ राजधानी में प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुपालन में राशन वितरण प्रणाली के सहयोग में राशन वितरण करने के दौरान लोगों को मास्क लगाएं रखने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सिविल डिफेंस के वार्डेन १५ अप्रैल को पूरे तन्मयता से राशन वितरण की दुकानों पर डटे रहे। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर सिविल डिफेंस चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा के अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में वार्डेन कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी की जंग में प्रशासन और नागरिक के बीच कड़ी के रूप में कार्य किया है । पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन एवं आम नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर १५ अपैल के राशन वितरण प्रणाली के सहयोग में देखने में सही साबित हुआ है। जैसा कि अप्रैल माह की कड़ी धूप में एक बार मेहनती किसान भी धूप से बचने के लिए छांव का सहारा लिया करते हैं। लेकिन राजधानी के सआदतगंज डिवीजन के डिवीजनल वार्डेन नरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों वार्डेन कड़ी धूप के बीच लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क लगाएं रखने के लिए विनम्रता पूर्वक सहयोग करते रहे क्योंकि राशन लेने आए लोग डिस्टेंस की दूरी पर निर्धारित स्थान पर बने गोले में झोला व बोरी रखकर छांव में इकट्ठा होने की कई बार कोशिश करते रहे लेकिन स्टाफ अफसर संजय जौहरी की सूझ-बूझ के चलते कहीं से कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है। कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेंस के पालन एवं मास्क लगाएं रखने की कोताही बरती गई है। एस जी २ के वार्डेन पूरी के मुश्तैदी के साथ पोस्ट वार्डेन मुश्ताक वेग की देखरेख में सेक्टर वार्डेन सुमनराज , शिवपाल रावत, हिमांशु गुप्ता, राजेंदर, शिवकुमार सिंह, विजय लोधी, दुर्गेश मिश्रा, सरकार द्वारा निशु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *