Home > स्थानीय समाचार > इन्वेस्टर मीट की सफलता ऐतिहासिक, तरक्की की दौड़ में आगे दौड़ेगा यूपी – शलभ मणि त्रिपाठी

इन्वेस्टर मीट की सफलता ऐतिहासिक, तरक्की की दौड़ में आगे दौड़ेगा यूपी – शलभ मणि त्रिपाठी

लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर करने और भ्रष्टाचार पर काबू पाने के बाद अब मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में आगे लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मुंबई में हुई इन्वेस्टर मीट इसी का हिस्सा है। देश के तमाम उधोगपतियों ने इन्वेस्टर मीट में उत्तर प्रदेश को लेकर जो रूचि दिखाई है उससे साबित होता है कि भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त प्रदेश में लंबे वक्त बाद निवेश का माहौल बना है और तमाम औधोगिक घराने इसके चलते अब यूपी में निवेश करना चाहते हैं। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में इन्वेस्टर मीट की सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और पूरी टीम बधाई की पात्र है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ चैबीस घंटे उत्तर प्रदेश की सेवा करने में जुटे हुए हैं। उनकी कोशिशों से यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी हुई है और भयमुक्त वातावरण भी बना है। मुख्यमंत्री हर रोज जनता दरबार लगाकर और जिलों का दौरा करके समस्याओं का तेजी से निपटारा करने में जुटे हैं। अब सरकार लोगों के दरवाजे पर पहुंच रही है। इस बदले हुए वातावरण के चलते तमाम उधोगपति अब यूपी में निवेश के लिए इच्छुक हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री की अगुवाई में मुंबई में हुई इन्वेस्चर मीट में टाटा, अंबानी, बिड़ला, बजाज और हिंदुजा जैसे बड़े व्यापारिक समूहों ने जिस तरह का रूझान दिखाया है वह उत्तर प्रदेश के लिहाज से ना सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि एक शुभ संकेत भी है। इन व्यापारिक घरानों के लोगों ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर ना सिर्फ उनके प्रयासों की सराहना की बल्कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा माहौल की भी तारीफ की।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में निवेश की संभावनाएं बढी हैं और प्रदेश के विकास के हित में ये एक मील का पत्थर साबित होगा। यूपी में निवेश से ना सिर्फ प्रदेश की तरक्की होगी बल्कि रोजगार के भी बड़े अवसर पैदा होंगे। रोजगार की आस में घरबार छोड़कर दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए मजबूर होने वाले युवाओं का पलायन भी इससे रूकेगा। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने विशिष्ट पार्क बनाए जाने का ऐलान करके ये संदेश देने की भी कोशिश की है कि उधोग और निवेश के लिए वे हर बेहतर कोशिश करने के लिए तैयार हैं। जेवर एयरपोर्ट भी इसी कड़ी का हिस्सा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने जो जनादेश दिया है, प्रदेश सरकार उसी के अनुरूप काम कर रही है। ये जनता की सरकार है और जनता के हित ही सरकार के लिए हमेशा से सर्वोपरि रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *