Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > बजट में की गई रामोत्सव की घोषणा,प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा देश रहेगा राममय

बजट में की गई रामोत्सव की घोषणा,प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा देश रहेगा राममय

अयोध्या। अयोध्या नगर विधायक वेद गुप्ता ने आज कहा कि जिस प्रकार का अनुपूरक बजट आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पेश किया है वह दीर्घकालिक प्रभाव डालने वाला है । सड़क, बिजली और किसानों के लिए यह वरदान सिद्ध होगा।
इसी के साथ-साथ राम उत्सव की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश राममय होगा।
श्री गुप्ता ने आदरणीय योगी जी का धन्यवाद देते हुए कहा की 28760.67 करोड़ का यह बजट बहुत प्रभावी है इसमें किसानों को निजी नलकूपों से मुफ्त सिंचाई के लिए 900 करोड रुपए, 4250 करोड रुपए सड़कों के लिए, 10हजार करोड रुपए बिजली क्षेत्र के लिए व रामोत्सव पर 100 करोड़ प्रदेश सरकार खर्च करेगी। जिस प्रकार सरकार सदैव किसानों के हित की बात करती है इस तरह वह कार्य भी करती है मुफ्त सिंचाई के साथ-साथ बिजली सब्सिडी के रूप में जो करोड़ों रुपए प्रदेश सरकार किसानों को देगी वह काबिले तारीफ है। खाद बीज वितरण के साथ-साथ सहकारी समितियां को 10- 10लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण भी दिया जाएगा। गन्ना किसानों और सरकारी चीनी मिलों के लिए भी प्रावधान किया गया है। प्रदेश के बुनियादी ढांचे की सूरत बदलने के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ-साथ नगर निकाय वाले जिलों में बिजली नेटवर्क के लिए, पावरलूम बुनकरों के लिए, बकाया गन्ना भुगतान के लिए, पूर्वांचल विकास निधि के लिए, राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए तमाम प्रावधान और बजट का आवंटन किया गया है। हम अयोध्या व प्रदेश की जनता की तरफ से आदरणीय योगी जी व मोदी जी का धन्यवाद देते हैं कि वह इस प्रकार से हमारी अयोध्या पर पूरा फोकस किए हुए हैं।
जल्दी ही अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रामायण व वैदिक शोध संस्थान भी बनेगा इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसमें शोध, डॉक्यूमेंटेशन पठन-पाठन से जुड़ी चीज रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *