Home > स्थानीय समाचार > फैक्ट्री संचालकों ने किसे बेचें असलहे,पुलिस को पता नही

फैक्ट्री संचालकों ने किसे बेचें असलहे,पुलिस को पता नही

पांच लोगो को गिरफ्तार कर की खानापूर्ति,फैक्ट्री और असलहा भी हुए बरामद
लखनऊ। यूपी में अवैध असलहों का निर्माण और तस्करी थमने का नाम नही ले रही है।जिससे यूपी पुलिस इन दोनो रोज परेशान हो रही है।आज भी प्रदेश के मुजफ्फर नगर और हमीरपुर जिले में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्रियों को पकड़ा।जिसमे भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद हुए। लेकिन फैक्ट्री संचालकों ने बनाए हुए असलहे किस किस को बेचे है। पुलिस पता नही लगा सकी है।यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढाना पुलिस ने बुढाना सुगर मील जाने वाले रास्ते पर बन्द पड़े मकान से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे चार लोगों जाबिर और सुभाष तथा महबूब और शौकत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सौ साठ निर्मित और अर्द्धनिर्मित विभिन्न बोर के अवैध शस्त्र और चालीस अवैध नाल तथा अठठाराह जीवित और दस खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे बरामद किए है।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए जाबिर के विरूद्ध मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढाना पर हत्या और हत्या का प्रयास तथा आर्म्स एक्ट और गुण्डा एक्ट तथा गैंगेस्टर एक्ट के तेरह मुकदमे दर्ज हैं।इसके अलावा हमीरपुर जिले के थाना सिसोलर पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने ग्राम भुलसी हार में खेत में पेड़ो के नीचे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे नंदराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चौतीस निर्मित और अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र विभिन्न बोर तथा दो जीवित और दो खोखा कारतूस विभिन्न बोर तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे बरामद हुये है।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपि के विरुद्ध हमीरपुर, महोबा के विभिन्न थानों पर आर्म्स एक्ट और गैंगेस्टर एक्ट के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। दोनो जगहों से पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार किया लेकिन इन लोगो से पुलिस ने यह नही पूछा कि पकड़े गए लोगो ने बनाए गए असलहे किस किस को बेचे है। पुलिस इस बात के कोई भी सुराग भी नहीं लगा सकी है। पुलिस के अफसर इन सवालों के जबाब देने से कतरा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *