Home > स्थानीय समाचार > प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वास्थ्य सेवाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सीधी की बातचीत

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वास्थ्य सेवाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सीधी की बातचीत

लखनऊ । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वास्थ्य सेवाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सीधी बातचीत की। इन लाभार्थियों में जन औषधि केंद्र ,घुटना बदलवाने तथा स्टेंट ऑपरेशन कराने वाले हृदय रोग के लाभार्थी शामिल थे । लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग योजना भवन के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में हुई । यहां मिशन निदेशक श्री पंकज कुमार ,निदेशक श्री रुकुम केश, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर डीके बाजपेई ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सईद अहमद, डॉक्टर कुमार तथा सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर एस के सक्सेना भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लखनऊ के कुल 16 लाभार्थियों ने भाग लिया इनमें से अलीगंज, लखनऊ के श्री वीर भान सिंह से प्रधानमंत्री ने बातचीत की।श्री वीर भान सिंह जी से प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप क्या कार्य करते हैं ?इस पर उन्होंने बताया कि वह रिटायर हो चुके हैं ।वीर भान सिंह ने अपनी बीमारी के बारे में बताया कि उनके सीने में दर्द शुरू हुआ। इस पर वेक्षकेजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट में डॉक्टर शरत चंद्रा के पास दिखाने गए ।डॉक्टर साहब ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी ।उनके ऑपरेशन में स्टैंटकी कीमत सहित कुल 56- 57 हजार रुपए खर्च हुए जबकि कुछ समय पूर्व उनके भाई के इसी प्रकार के ऑपरेशन में दिल्ली में लगभग ₹350000 खर्च हुए थे। इस पर प्रधानमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की और बताया कि अब स्टैंट ऑपरेशन में आपके भाई के मुकाबले केवल 10 से 20 %खर्चा हुआ और आप बिल्कुल ठीक है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि एक बार हृदय रोग की बीमारी का पता चल जाए तो वह अगर सारे नियमों का पालन करते हुए जीवन यापन का कार्य करें तो लंबी जिंदगी जी सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने श्री वीर भान सिंह जी की सराहना की कि आपने अपने परिवार में पत्नी भाई तथा स्वयं अपना बीमारी का पता चलते ही तुरंत ही इलाज कराया ,जबकि बहुत से लोग इस प्रकार के दर्द को गैस का दर्द समझकर टाल देते हैं। प्रधानमंत्री जी ने घुटनों के ऑपरेशन की कीमतों में 7 से लेकर 70% तक की कमी के बारे में भी बताया और इस पर प्रसन्नता व्यक्त की कि अब गरीब लोग भी अपने घुटने बदलवाने का कार्य कर सकते हैं ।श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुटनों के ऑपरेशन में पहले 2:50 से 3:50 लाख तक रुपए खर्च होते थे जो खर्चा आप केवल 60 से ₹70000 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *