Home > लाइफस्टाइल > छायाकारों के लिए महाकुम्भ सिद्ध हुआ फोटो एक्सपो-2018

छायाकारों के लिए महाकुम्भ सिद्ध हुआ फोटो एक्सपो-2018

मेयर संयुक्ता भाटिया और राज बब्बर ने दिल खोल कर की फोटो प्रदर्शनी की प्रशंसा
फोटो एक्सपो-2018 के विजेता हुए सम्मानित
एक ही छत के नीचे लगा देश भर की फोटोग्राफिक कम्पनियों का मेला
लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे दो दिवसीय फोटो एकस्पो के दूसरे दिन भी रविवार को हजारों की संख्या में फोटो प्रेमियों की भारी भीड़ उमडी। मेयर संयुक्ता भाटिया ने उत्तर प्रदेश फोटो फेयर ट्रस्ट के आयोजकों को सराहनीय कार्य की बधाई देते हुए महा आयोजन का समापन किया। सिने अभिनेता तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने बडे चाव से पूरी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पुरस्कार वितरित किए। गौरतलब है कि शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने फोटो एक्सपो-2018 का उद्घाटन किया था। इस विशाल फोटो प्रदर्शनी में देश की सभी प्रमुख फोटोग्राफिक कम्पनियों के स्टाल लगे हुए हैं और नई टेक्नोलॉजी से यूपी ही नहीं वरन पूरे देश से आएं फोटोग्राफरों को रूबरू होने का मौका मिला।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि फोटो एक्सपो ने आज पांच वर्षों का सफर तय कर लिया जो काबिले तारीफ़ है और यहां के स्टाल देख कर नई तकनीक की अद्भुत जानकारी मिलती है। इसी के साथ उन्होंने फोटो एक्सपो-2018 के समापन की घोषणा भी की।
भाजपा विधायक नीरज बोरा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहा कि पहले एक फोटो को दूसरे शहर भेजने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन आज विज्ञान ने इतनी तरक्की की है जिसका जीता जागता उदाहरण यह फोटो एक्सपो है।
मशहूर अभिनेता व यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने फोटोज क्लिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ये महा आयोजन फोटोग्राफरों के लिए वरदान साबित हुआ है और अब लोगों को विशेष शूटिंग के लिए दिल्ली-मुम्बई का रूख नहीं करना पडेगा क्योंकि इस फोटो एक्सपो ने यहीं एक ही छत के नीचे पूरी दुनिया की तकनीकी को ला खडा किया है।
उत्तर प्रदेश फोटो फेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजेश भाटिया ने बताया कि फोटो एक्सपो में केनन, निकाँन, फूजी, पैनासोनिक, सोनी, जेवीसी, टैमराँन, सिमपैक्स, नोवा स्टार, डिस्क, इप्सन, केडी, वीनस, एचपी करीज्मा, वाहो, ली कैम, मोनार्च सहित सभी प्रमुख कम्पनियों ने प्रतिभाग किया और ड्रोन, क्रेन, कैमरा, लेंस, एलबम, ट्राइपॉड, एलईडी, मैमोरी आदि जैसे फोटोग्राफी के लिए जरुरी हर सामान का प्रदर्शन व बिक्री इस दौरान की गई जिसने पिछले चार सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। प्रदर्शनी में जहाँ मशहूर कलर लैब्स के स्टाल सजे हैं वहीं कई कम्पनियों ने मशहूर माँडल्स की फोटो क्लिक करके कैमरे की गुणवत्ता जांचने का अवसर भी प्रदान किया है।
ट्रस्ट के राज सेता, राजीव अरोड़ा तथा देवेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस पांचवें आयोजन में भी हजारों लोगों ने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया और फोटो जगत की नई तकनीकी की जानकारियां हासिल करते हुए जम कर खरीदारी की। केडी कलर लैब ने माँडल्स की फोटोज क्लिक करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसके विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने बताया कि यह फोटो एक्सपो अब फोटोग्राफिक वर्ड का एक बडा हिस्सा बन चुका है और हजारों लोगों को साल भर इसका इंतजार रहता है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से फोटोग्राफरों के आने की बात बतातें हुए कहा कि प्रोफेशनल्स के साथ साथ इस प्रदर्शनी में बडी संख्या में मीडिया का कोर्स करने वाले प्रशिक्षुओं ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *