Home > स्थानीय समाचार > मांगों को लेकर संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने प्रदर्शन किया

मांगों को लेकर संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने प्रदर्शन किया

लखनऊ। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आज अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी प्रेरणा स्थल स्व0 बाबू बी0एन0 सिंह जी की प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता इं0 आर0के0 भाटिया ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि तमाम पत्राचार के बावजूद सरकार पेंशनरों की समस्याओं को नजरंदाज कर रही है। जिससे पेंशनर्स में काफी रोष है उन्होंने अपनी निम्नलिखित 17 सूत्रीय मांगों पर सरकार का ध्याना आकृष्ट करने में लिये एक दिवसीय धरना देकर मा0 मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रमुख सचिव, वित्त विभाग, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में गठित पेंशनर सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन। 30 जून, व 31 दिसम्बर, को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को काल्पनिक वेतनवृद्धि का लाभ। 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 05 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत की पेंशनवृद्धि।
सेवानिवृत्ति के समय राशिकृत धनराशि की 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष में बहाली।विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ। तदर्थ सेवाओं को पेंशन लाभ।
केन्द्रीय कर्मचारियें की भॉति अप्रैल, 2005 के पूर्व विज्ञाप्ति पदों के सापेक्ष्य नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ। नई पेंशन योजना के अन्तर्गत नियुक्त कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के बाद भी पूर्ववत् निःशुल्क चिकित्सा सुविधा। प्राथमिक शिक्षा विभाग तथा सार्वजनिक उपक्रमों के सेवानिवृत्त पेंशनर्स को सिविल पेंशनर्स की भॉति चिकित्सा सुविधा।
विधवा पुत्रवधू को आश्रित मानते हुये चिकित्सा सुविधा। चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2011 में अंकित आश्रित की न्यूनतम् आय में वृद्धि। पं0 दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क चिकित्सा योजना के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन-पत्र प्रेषित करने तथा हेल्थ कार्ड डाउनलोड कराने की प्रक्रिया का सरलीकरण।प्रदेश से बाहर आवासित पेंशनर्स को पंडित दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क चिकित्सा योजना का लाभ।प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में सभी प्रकार की विशिष्ट चिकित्सा सुविधा। विभिन्न प्रदेशों की भॉति उ0प्र0 के पेंशनर्स को भी परिवहन निगम की बसों के किराये में छूट। शासन द्वारा गठित विवाद समाधान फोरम में पेंशनर प्रतिनिधि का नामॉकन। प्रदेशीय पेंशनर संगठनों के दो पदाधिकारियों को सचिवालय प्रवेश-पत्र। धरने में इं0 दिवाकर राय, इं0 बी0के0 सिंह, इं0 रतन सिंह, एन0पी0, श्री आर0एस0 ओझा, ओकार त्रिपाठी, रीता अवस्थी सहित तमाम पेंशनर्स उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन उ0प्र0 कल्याण समिति लखनऊ मण्डल के अशोक कुमार दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *