Home > स्थानीय समाचार > पशुपालन घोटाला के मामले पर एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने किया दो IPS पर कार्रवाई की मांग 

पशुपालन घोटाला के मामले पर एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने किया दो IPS पर कार्रवाई की मांग 

धीरेन्द्र मिश्रा/अवध की आवाज

लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने बताया कि उन्होने पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर करोड़ों के घोटाले के मामले में आरोपित दो आईपीएस अफसरों पर कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में नूतन ने कहा कि एटीएफ की जांच में अन्य लोगों के साथ दो आईपीएस अफसर डीआईजी पीएसी सेक्टर आगरा अरविन्द सेन तथा डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स डी सी दुबे भी दोषी पाए गए थे। एसटीएफ द्वारा इनके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र लिखा गया। तत्कालीन एसपी सीबीसीआईडी एसपी अरविन्द सेन की इस फर्जीवाड़े में धमकाने की सीधी संलिप्तता पाई गई और डीसी दुबे की पशुपालन विभाग के आरोपियों को अन्य ठेके दिलाने में मिलीभगत सामने आई। लेकिन एसटीएफ द्वारा यह पत्र भेजे डेढ़ माह बीत चुके हैं और अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जबकि उस समय यह कहा गया था कि इन दोनों अफसरों पर तत्काल कार्यवाही होगी। नूतन ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक कार्यवाही ना होने से संदेह लग रहा है कि कुछ ताकतवर लोग इन्हें बचाने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *