Home > स्थानीय समाचार > सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, तेज प्रताप यादव कन्नौज से उम्मीदवार घोषित

सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, तेज प्रताप यादव कन्नौज से उम्मीदवार घोषित

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सपा ने कन्नौज से तेज प्रताप यादव और बलिया से सनातन पांडे को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने बलिया में ब्राह्मण कार्ड खेला है। एक बार फिर सपा ने सनातन पांडे को बलिया से टिकट देकर मैदान में उतारा है। सनातन पांडे भी 2019 में सपा के टिकट पर लड़े थे और 13726 मतों से हारे थे। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन में 4.50 लाख वोट हासिल किए थे। लेकिन इस बार वह इंडिया गठबंधन से मैदान में है। वहीं, बलिया से भाजपा ने नीरज शेखर तो बसपा से लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट पर तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। अब इस सीट से अखिलेश यादव नहीं तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पौत्र और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सांसद रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में कन्नौज सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *