Home > स्थानीय समाचार > सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विनायक ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विनायक ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ । सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विनायक ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिनांक 28 जनवरी 2021 को समय प्रातः 11 से साँय 4 बजे तक आलमबाग बस स्टेशन के A. C वेटिंग हाल में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी पवन सिंह चौहान चेयर मैन एस. आर.ग्लोबल इंस्टिट्यूट बी.के.टी , अति विशिष्ट अतिथि A R M  डी .के.गर्ग आलमबाग डिपो , A R M  अमर नाथ सहाय , बस स्टेशन प्रबंधक  मतीन ,  जलज मिश्रा रिजनल अधिकारी मद्यनिषेध एवम समाजोत्थान , वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव व आये हुए अन्य पत्रकार , छायाकारों एवम सभी चिकित्सकों को संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया , शिविर में लगभग 150 से ज्यादा कर्मचारियों ने नेत्र जांच ,शुगर, B. P , हड्डियों की जांच , नाड़ी वैद्य , जनरल हेल्थ चेकप किया गया व दवा वितरित की गई विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वागा हॉस्पिटल , रानी लक्ष्मी बाई राजाजीपुरम के चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया संस्था के शिविर में शिखा सिंह ऋतुराज रस्तोगी ने सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *