Home > स्थानीय समाचार > पुलिस रात भर गस्त करती रही, चोर चौकी के पास औषधि केन्द्र से नगदी समेत लैपटाॅप लेकर फरार

पुलिस रात भर गस्त करती रही, चोर चौकी के पास औषधि केन्द्र से नगदी समेत लैपटाॅप लेकर फरार

धीरेन्द्र मिश्रा/अवध की आवाज

लखनऊ। थाना मड़ियांव क्षेत्र के अन्तर्गत राम राम बैंक चौकी के पास ही बीती रात को चोरो ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शटर तोड़ हाथ साफ किया। जन औषधि केन्द्र के सेल्समैन अजय चौरसिया ने तहरीर देकर मड़ियांव पुलिस को बताया कि वह राम राम बैंक स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का सेल्समैन है। वह बीती रात 28 जुलाई को लगभग शाम 8:30 बजे केन्द्र बंद करके युनिटीसिटी चौराह कल्याणपुर पर स्थित अपने घर चला गया था। जिसके बाद बुधवार 29 जुलाई की सुबह 8:27 पर राम राम बैंक चौकी इन्चार्ज का फोन आया कि मुझे लग रहा है कि तुम्हारे केन्द्र पर चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर मैने इसकी जानकारी तुरन्त मालिक शिखर गुप्ता को दी। केन्द्र पर पहुँचने के बाद देखा कि केन्द्र का शटर टेढ़ा और लाॅक टूटा था। केन्द्र के अन्दर जाकर देखा तो गल्ले मे रखे 17500 रूपये नगद व एक बैग मे रखे 1 लाख रूपये नगद समते डेल कम्पनी का लैपटाॅप व सेनिटाइजर के 10 से 12 पीस गायब थे। राजधानी मे चोरो के हौसले बुलन्द है। जिसके कारण आए दिन क्षेत्रो मे चोरी की घटनाए सुनने को मिलती है। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं होने से पुलिस प्रशासन की गस्त पर सवाल खड़े होते है। लेकिन जब यही चोरी थाने और चौकी के पास हो तो रात में पुलिस की गस्त पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है। हालांकि मड़ियांव पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन मे जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *