Home > स्थानीय समाचार > आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिवार के ही चार सदस्य झुलसे— तीन मवेशियों की भी मौत

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिवार के ही चार सदस्य झुलसे— तीन मवेशियों की भी मौत

क्षेत्रीय विद्यायक ने मौके पर पहुंचकर दी आर्थिक सहायता।

मोहनलालगंज, लखनऊ । आकाशीय बिजली गिरने से निगोहां के गरीब खेड़ा गांव में एक किसान की मौत हो गयी जबकि एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दैवी आपादा में शिकार हुए परिवार को मदद दिलाये जाने का भरोसा दिया। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पहुँचे क्षेत्रीय विद्यायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर आर्थिक मदद देने के साथ ही सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया । निगोहां के गरीब खेडा गांव के रहने वाले रामभरोसे (60) अपनी पत्नी राजकुमारी, बेटी रामप्यारी, दामाद संजय व नातिन रीता के साथ गांव के बाहर खेतों में बनी झोपड़ी के अंदर था। उसी समय तेज बारिश होने लगी। बताया जा रहा है कि तभी अचानक एकाएक तेज आवाज के साथ चमचमाती आकाशीय बिजली झोपड़ी पर आकर गिरी, जिसकी चपेट में आने से रामभरोसे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राजकुमारी, रामप्यारी, संजय और रीता आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये। घटना की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार श्रीश त्रिपाठी तहसील प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुचे और सांत्वना देते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं घटना में घायल हुए लोगो को उपचार के लिए सीचएसी मोहनलालगंज भेजा गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने बताया सूचना प्राप्त होने पर मौके पर राजस्व टीम भेजी गई है रिपोर्ट मिलने के बाद 24 घण्टे में राहत राशि दिलाई जायेगी। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने निगोंहा पुलिस पर आरोप लगाया है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही लेकिन काफी देर तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। उधर प्रभारी निरीक्षक निगोंहा ने कहा लिखित सूचना के बाद ही मौके पर आयेंगे। उधर दूसरी ओर दयालपुर के परमेश्वर खेड़ा में किसान अयोध्या के तीन मवेशियों की भी मौत हो गई। वहां भी लेखपाल सारांश ने मौके पर पहुंचकर पीएम कराकर अंतिम संस्कार की बात कही।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *