Home > स्थानीय समाचार > न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश

न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश

लखनऊ। लखनऊ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक अनुराग त्रिवेदी एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन लखनऊ की अध्यक्षता एवं कुलदीप नारायण मिश्र एडवोकेट महामंत्री के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 07 जून को न्यायालय परिसर में घुसकर न्यायालय के अन्दर गोली मारकर हत्या जैसा जघन्य अपराध किया गया जिससे मृतक के साथ अन्य कई निर्दोष लोगों को भी चोटे आई। जिससे लखनऊ जनपद के अधिवक्ताओं में भय एवं आक्रोश है। इससे स्पष्ट है कि न्यायालय परिसर के अन्दर भी कोई सुरक्षित नही है और न्यायालय परिसर में किसी भी समय किसी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है तथा न्यायालय परिसर में विगत कई वर्षों से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए पुलिस एवं शासन के उच्चाधिकारियों से बराबर माँग की जाती रही है, बाबजूद इसके यथोचित सुरक्षा व्यवस्था नही की गयी। यह भी अवगत कराना है कि न्यायालय परिसर में पूर्व में लगाये गये मेटल डिटेक्टर सुचारू रूप से कार्य नही कर रहे है। पूर्व में भी सिविल कोर्ट परिसर के अन्दर अवांछित तत्वों द्वारा हथियार लेकर प्रवेश कर अधिवक्ताओं एवं वादकारियों पर हमले किये जा चुके हैं। इस घटना से प्रतीत होता है कि लखनऊ में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।जब भी न्यायालय परिसर में कोई घटना होती है तो कुछ समय के लिए न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते है, लेकिन कुछ समय बाद सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता समाप्त हो जाती है । अधिवक्ताओं के साथ होने वाले अत्याचारों पर पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना है। अधिवक्ता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि यदि 24 घण्टे के अन्दर सार्थक सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में ठोस रणनीति बनाकर लखनऊ बार एसोसिएशन लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत न किया गया तथा जब तक न्यायालय परिसर की ठोस सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ नही करायी जाती है तब तक लखनऊ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *