Home > स्थानीय समाचार > हाईकोर्ट में यूपी सरकार आरक्षण पर कमजोर हुई तो देंगे माकूल जवाब : डॉ संजय निषाद

हाईकोर्ट में यूपी सरकार आरक्षण पर कमजोर हुई तो देंगे माकूल जवाब : डॉ संजय निषाद

निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ
लखनऊ। निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल ने गुरुवार को राजधानी के नारी नाट्य कला केन्द्र में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार आदि राज्यों और प्रदेश के कोने कोने से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनैतिक शक्ति प्राप्त करने के लिए पूरे निषाद समाज को एक बैनर तले जुट कर संघर्ष करना होगा तभी आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अपनी राजनैतिक भागीदारी पा सकेगी। गत विधानसभा चुनाव में पार्टी के बढ़े मत प्रतिशत की बात करते हुए कहा कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 30 सीट निषाद बाहुल्य है जहां हम निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं और केन्द्र तक अपनी आवाज़ बुलंद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी का जन्म होते ही सपा, बसपा और कांग्रेस निचले पायदान पर पहुंच गए हैं। पार्टी में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने की बात करते हुए डॉ संजय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बढ़ चढ़ कर महिलाओं को टिकट दिए थे और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी महिलाओं को बड़ी संख्या में उम्मीदवार बनाने का काम करेगी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए डॉ संजय ने कहा कि भाजपा हमेशा राम का नाम लेकर सत्ता पर काबिज होती है पर निषाद राज को भूल जाती है। निषाद राज को लोकतांत्रिक व्यवस्था का राजा बताते हुए कहा कि हम लोग नौकर नहीं बल्कि उस राजा की संतानें हैं जिनका सम्बन्ध प्रभु राम से था। आगे की रणनीति पर बोलते हुए संजय कुमार निषाद ने कहा कि 4 सितम्बर को यूपी सरकार को हाई कोर्ट में आरक्षण के मुद्दे पर जवाब देना है। अगर सरकार ढ़ंग से जवाब नहीं देगी तो निषाद पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाते हुए रैलियां आयोजित कर जोरदार जवाब देगी। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को महासचिव रमेश निषाद, सचिव गिरजा शंकर, सुखबीर सिंह, चांदी राम आदि के साथ साथ प्रदेश अध्यक्षों ने भी सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि निषाद पार्टी के आने से वंचित समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *