Home > स्थानीय समाचार > नाका चौराहे स्थित पार्क के बगल में नवनिर्मित शौचालय का उदघाटन

नाका चौराहे स्थित पार्क के बगल में नवनिर्मित शौचालय का उदघाटन

लखनऊ | माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत मिशन’ अभियान की कड़ी में नाका चौराहे स्थित पार्क के बगल में नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन माननीय कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया। इस मौके पर मंत्री बृजेश पाठक ने स्वच्छ भारत के लिए महापौर के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा उठाये जा रहे अच्छे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से लखनऊ के स्वछता की दृष्टि से एक कारगर कदम होगा। इस मौके पर माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा लखनऊ को ओडीएफ शहर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मंत्री नगर विकास श्री सुरेश खन्ना जी की प्रेरणा से जगह-जगह शौचालयों का निर्माण जनता के हित में किया जा रहा है। इस अवसर पर गणेशगंज-बशिरतगंज वार्ड की स्थानीय पार्षद शशि गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलू सोनकर, वरिष्ठ नेता रमेश तूफानी, सुलभ इंटरनॅशनल के रवि शुक्ला, पूर्व पार्षद गिरीश गुप्ता, तुषार साहू, प्रशान्त गुप्ता, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र राजपूत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *