Home > स्थानीय समाचार > हज़रतगंज स्थित बलरामपुर गार्डन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली गई

हज़रतगंज स्थित बलरामपुर गार्डन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली गई

लखनऊ | हज़रतगंज स्थित बलरामपुर गार्डन में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा समाज के कल्याण एवं समाज में भारतीय सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने के उद्देश से मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें लखनऊ की प्रथम महिला महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रही।
महापौर ने वहां पर पूजा अर्चना करने के उपरांत मंगल कलश यात्रा को धर्म ध्वजा (भगवा झण्डा) दिखाकर रवाना किया एवम कलश यात्रा में भी हिस्सा लिया। कलश यात्रा में स्वामी विश्वानाथनंद समेत अनेक साधु संतों के अलावा शहर के अनेकों गणमान्य नागरिकों एवं सैकडों की संख्या में महिलायों ने सिर पर कलश रखकर यात्रा की शोभा बढ़ाई।
इसके अतिरिक्त 27 मई से 2 जून तक सायं 5 बजे से 9 बजे तक गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन हेतु श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसको श्री आशुतोष जी महाराज की शिष्या विश्वविख्यात कथा व्यास विदुषी आस्था भारती के श्रीमुख से सुनाया जाएगा। यात्रा में प्रदीप अग्रवाल, ओ पी श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, सत्य प्रकाश, ए के चंदौला, आर के शुक्ला, अशोक कुमार सिंह, आर ए यादव, उमाचरण त्रिपाठी समेत अन्य विशिष्ठजन सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *