Home > स्थानीय समाचार > नगर निगम सर्वे दुबारा करवाया जाए : लोधी महासभा

नगर निगम सर्वे दुबारा करवाया जाए : लोधी महासभा

पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति का 21 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसार लागू किया जाये
लखनऊ।  भारतीय लोधी महासभा ने गुरुवार को राजधानी के प्रेस क्लब में निकाय चुनाव को लेकर वार्ता का आयोजन किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप लोधी ने कहा कि आगामी होने वाले नगर निगम के चुनाव में लखनऊ नगर निगम द्वारा जो आरक्षण प्रक्रिया अपनाई गयी है उस आधार पर जो सर्वे नगर निगम द्वारा कराया गया है वह बिलकुल आधारहीन है और समझ से परे हैं समस्त सर्वे नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जो सर्वे सभी वर्गों के मतदाताओं का कराया गया है वह कहीं भी वास्तविकता से कोसो दूर है और नगर निगम में यह कहीं एक जगह बैठकर अपने हिसाब से बनाकर कम्प्यूटर में फीड किया गया है जिसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते है और सरकार से मांग करते है कि नगर निगम लखनऊ का वास्तविक सर्वे कराकर पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति का 21 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसार लागू किया जाये तत्पश्चात ही चुनाव कराये जाये। राष्ट्रीय संरक्षक राम कुमार वर्मा ने कहा कि जब से 1995 से 110 वार्डों का गठन हुआ हुआ उसके बाद से महकवि जयशंकर प्रसाद, भारतेन्दु हरीश्चन्द्र, त्रिवेणीनगर और बाजार कालीजी वार्ड चौक  इन पर कोई आरक्षण नीति लागू नहीं हुई यह नगर निगम की मिलीभगत से ही लगातार हो रहा है। जिलाध्यक्ष संजीव कुमार लोधी ने कहा कि भारतीय लोधी महासभा यह मांग करती है की अपर नगर आयुक्त  पी.के. श्रीवास्तव जो की लगातार 20 वर्षों से नगर निगम में बने हुए है जो इस पूरी प्रक्रिया में पूर्णतः लिप्त है उन्हें यहां से हटाकर संवैधानिक व्यवस्था का पालन कराते हुए निष्पक्ष सर्वे कराके आरक्षण नीति लागू किया जाये और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये अन्यथा लोधी महासभा हाईकोर्ट की शरण में जायेगा। प्रेस वार्ता में भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप लोधी ने उपरोक्त वक्तत्य दिया। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री राम शंकर राजपूत, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भरत सिंह राजपूत, प्रदेश प्रभारी राधे लाल लोधी, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश लोधीआदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *