Home > स्थानीय समाचार > कोरोना संकटकाल में दुकानदारों का 03 लाख 75 हजार किराया माफ कर कायम की मिसाल, व्यापारियों ने किया सम्मान—

कोरोना संकटकाल में दुकानदारों का 03 लाख 75 हजार किराया माफ कर कायम की मिसाल, व्यापारियों ने किया सम्मान—

मोहनलालगंज, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में कोरोना संकट काल में करीब 2 महीने से ज्यादा समय तक लॉकडाउन के कारण व्यापार से वंचित रहे व्यापारियों की दुकानों का किराया माफ करके व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान सुजीत कुमार पाण्डेय ने संवदेनशीलता की मिसाल कायम की है। श्री सुजीत पाण्डेय के इस कदम से गद्दगद हुए व्यापारियों ने उनका माला पहनाकर और गुलदस्ते भेंटकर अभिनंदन किया।
दरअसल सुजीत कुमार पाण्डेय की मोहनलालगंज कस्बे में बाजार में 40 दुकानें हैं, जो उन्होंने किराये पर दे रखी हैं। कोरोना संकट के कारण प्रदेश भर में लागू हुए लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद थी। लाॅकडाउन के चलते व्यापारियों का व्यापार भी इस दौरान पूरी तरह से ठप रहा। व्यापारियों की इस पीड़ा को देखते हुए सुजीत कुमार पाण्डेय ने अपने सभी दुकानदारों का 3 माह का किराया माफ कर दिया । इससे व्यापारियों को करीब 03 लाख 75 रुपए की राहत मिली है। श्री पाण्डेय के इस कदम से उत्साहित मोहनलालगंज व्यापार मंडल व सभी दुकानदारों ने सुजीत कुमार पाण्डेय का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया।
सरकार ने भी दी थी राहत
उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट काल में राज्य सरकार ने भी किरायेदारों को राहत देते हुए मकान मालिकों को ताकीद किया था कि वे संकट की इस घड़ी में किरायेदारों से किराये के लिए दबाव ना बनाएं और उन्हें 3 माह की छूट दें। कोई सक्षम है तो किराया दे दे, लेकिन उन पर किराये के लिए दबाव बनाकर उन्हें बेदखल करने जैसी कार्रवाई ना करे। इसके साथ ही सरकार ने पानी-बिजली के बिलों को जमा कराने में छूट देकर प्रभावितों को राहत देने का प्रयास किया था। संकट के इस दौर में सुजीत कुमार पाण्डेय ने अपने किरायेदारों के लिए यह कदम उठाकर न केवल सराहनीय पहल की है, बल्कि एक मिसाल कायम की है।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *