Home > स्थानीय समाचार > मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन 2 से निकले पांच विनर ,10 नवम्बर को होगा फाइनल मुकाबला

मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन 2 से निकले पांच विनर ,10 नवम्बर को होगा फाइनल मुकाबला

धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। फेम इंडिया द्वारा आयोजित मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ सीजन 2 का पहला ऑडीशन लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया(मेयर,लखनऊ) व नम्रता पाठक रही। फेम इण्डिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा ने बताया कि लखनऊ की पहचान स्वादिष्ट खाने और पकवान से की जाती है। मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओ को एक मंच देने का काम किया गया है जिससे वह अपने अन्दर की छुपी प्रतिभा को निखार कर सबके सामने ला सके। इस प्रतियोगिता के माध्यम से घरेलू महिलाओ के साथ पुरूषो ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे 30 लोगो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी सदस्यो को घर से ही तरह तरह की रिसेपी बनाकर लाना था उसके साथ ही उन्हे निर्णायक मण्डल मे चयनित सदस्यो के सामने अपनी रिसेपी को प्रदर्शित करना था। निर्णायक मण्डल मे आरती श्रीवास्तव(सिटी शेफ), नलिनी शर्मा, हरमीत सिंह, कमल देव, हरदयाल मौर्या(राॅयल कैफ) ने जज की भूमिका निभाई। सीजन 2 के पांच विनर फाइनल राउण्ड में। मास्टर शेफ ऑफ लखनऊ सीजन 2 के पहले चरण मे पांच विजेताओ ने बाजी मारी इसमे महिलाओ का परचम लहराते नजर आया जिनमे – नशरीन खान, हीरा अल्वी, गीता भार्गव, प्रभसिमरन सिंह और महक खान विनर रही। विनर हुए सभी प्रतिभागियो का फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को आलमबाग मे होगा। इस तरह के प्रोग्राम पर संयुक्ता भाटिया(मेयर) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ स्वादिष्ट भोजन के नाम पर जाना जाता है अच्छे और स्वादिष्ट भोजन से किसी का भी दिल आसानी से जीता जा सकता है। कन्हैया लाल आहूजा, राहुल गुप्ता, करण कुमार, ओम प्रकाश आहूजा, शैलेन्द्र सिंह, ओमदीप मोतियानी, श्वेता सिंह, शालिनी सिंह, सीमा मिश्रा, रानी श्रीवास्तव, डिम्पल दत्ता, ओम कुमारी, स्मृति सिंह, निधि श्रीवास्तव, दीपक सोनकर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *