Home > स्थानीय समाचार > मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एम आर जागरूकता बैठक संपन्न

मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एम आर जागरूकता बैठक संपन्न

लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज मिजल्स रूबेला अभियान के अंतर्गत मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ 2 बैठकें सम्पन हुई। पहली बैठक शिया मदरसा नाजमिया,शिया पी जी कालेज के पीछे,नक्खास में हुई।इस बैठक की सदारत जनाब फरीदपुर हसन, प्रधानाचार्य ने की। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह,एस एम ओ एन पी एस पी डॉ सुरभि त्रिपाठी, संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ एस के सक्सेना, यूनिसेफ के बीएमसी आमर सिंह, तिलक राज तथा सुश्री सना फातिमा उपस्थित थे। बैठक में लगभग 250 से ज्यादा इमाम, मौलाना तथा मुतवल्ली मौजूद थे।बैठक में जनाब फरीदी साहब ने फ़रमाया कि यह वैक्सीन नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों के लिए लाजिमी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सभी इमाम साहिबान नमाज के बाद मस्जिदों से इस बाबत एलान करेंगे।दूसरी बैठक मदरसा अल फ़िरदौस अल रहमानी,दुबग्गा, लखनऊ में प्रधानाचार्य जनाब मोहम्मद शकील अहमद की सदारत में हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि यहां मौजूद 300 इमाम, मौलवी तथा मुतवल्ली वह मोअज्जन मिजिल्स रूबेला अभियान में पूरी तरह सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *