Home > स्थानीय समाचार > मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने शक्ति भवन का किया घेराव

मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने शक्ति भवन का किया घेराव

लखनऊ। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज सोमवार को एक तरफ वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। वहीं विधानसभा से कुछ दूरी पर शक्ति भवन पर बिजली कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन भी हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद संविदा बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन बढ़ते देख विभागीय अफसर भी हरकत में आए। इस बीच आनन-फानन में प्रदर्शन कर रहे कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करके मांगे पूरी करने के लिए कुछ मोहलत मांग प्रदर्शन खत्म कराया गया। शक्ति भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं कर्मियों का कहना था कि इससे पहले 12 चरणों में जिम्मेदार अफसरों के ध्यानाकर्षण के लिए आवाज उठाई गई थी। बावजूद इसके कोई हल नहीं निकला। यही कारण रहा कि सभी कर्मचारी उग्र होकर आज प्रदर्शन करने पर उतारू हुए। प्रदर्शन शुरू के बाद वार्ता के लिए निदेशक और एमडी दोनों की तरफ से बुलावा आया। वार्ता में ये कहा गया कि 8 या 9 तारीख को इस मसले पर बैठकर बात करेंगे और इसका हल निकाला जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि तमाम मांगो को लेकर आज शक्ति भवन के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद 2 चरणों में आला अधिकारियों से वार्ता भी हुई। अभी मांगे नही मानी गई हैं, पर अधिकारियों ने 8 से 9 तारीख तक की मोहलत मांगी हैं। यदि मांगे नही मानी गई तो आगे भी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *