Home > स्थानीय समाचार > महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों को मिला एक साल का बकाए वेतन

महिला हेल्पलाइन के कर्मचारियों को मिला एक साल का बकाए वेतन

अवध की आवाज

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने कहा कि महिला हेल्पलाइन 181 के कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए शासन द्वारा विगत सप्ताह बजट आवंटन कर कर्मचारियों के 1 साल के बकाए वेतन का भुगतान हो गया है। बकाया वेतन का भुगतान पाने के कारण कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। महिला हेल्पलाइन 181 के कर्मचारियों को विगत 1 वर्ष से वेतन नहीं मिल रहा था। जिस पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस मामलो को मुख्य सचिव के समक्ष 17 मार्च को रखा एवं 6 मई को मुख्यमंत्री के भी संज्ञान मे लाते हुए बकाया वेतन भुगतान कराने का अनुरोध किया गया था। जिस पर बीती 27 जुलाई को महिला हेल्पलाइन 181 के कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में शासनादेश भी जारी हो गया था। हालांकि आदेश जारी होने के बाद भी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान विभागीय स्तर पर शिथिलता के कारण बजट के अभाव में समय से भुगतान नहीं हो सका। जिसके बाद विभागीय बजट प्रस्ताव पर शासन ने वित्त विभाग की सहमति से शासनादेश जारी किया जिसके कारण महिला कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान होना शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *