Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नेटवर्क ना होने से मोतीगंज पोस्ट ऑफिस में लगी रहती है आधार कार्ड बनवाने वालों की भी

नेटवर्क ना होने से मोतीगंज पोस्ट ऑफिस में लगी रहती है आधार कार्ड बनवाने वालों की भी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मोतीगंज बाजार में स्थित डाकघर में लगभग तीन महीने से नेटवर्क न होने के कारण, लेन-देन करने वाले व आधार कार्ड बनवाने वाले, लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बताते चलें कि इस डाकघर में 1 दर्जन से अधिक ग्रामसभा आते हैं जहां के लोग पैसा निकालने जमा करने व आधार कार्ड बनवाने के लिए डाक घर आते हैं। लेकिन नेटवर्क के न रहने से, उन्हें वापस जाना पड़ता है। डाकघर के कुछ खाता धारको तथा आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों ने बताया, कि एक तो इस समय बारिश चल रही है और हम लोगों को आने -जाने में काफी परेशानी हो रही है। बारिश की वजह से रास्ते में कीचड़ और पानी भरा रहता है। उसी रास्ते से हम लोग अपने गांव से डाकघर में अपने काम के लिए आते हैं। लेकिन यहां आने पर यही पता चलता है कि नेटवर्क नहीं है। कुछ लोग इस घर से आधार कार्ड भी बनवाने आते हैं, उन्हें भी वापस लौटना पड़ता है। पोस्ट ऑफिस बड़े बाबू इंद्रदेव वर्मा ने बताया, कि सभी कंपनियों के नेटवर्क इस समय गड़बड़ चल रहा है, जिसके कारण लेन-देन में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारियों से भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,बड़े बाबू ने बताया कि हम लोग करें तो क्या करें। वही नेटवर्क खराब होने की वजह से पूरा दिन डाक घर पर, लेन देन करने तथा आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ लगी रहती है और शाम को लोग निराश होकर वापस चले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *