Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 1 में बेलगाम अवर अभियंता व अन्य अधिकारियों की शिथिल कार्यशैली के चलते हो रहे हैं नियम विरुद्ध निर्माण

लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 1 में बेलगाम अवर अभियंता व अन्य अधिकारियों की शिथिल कार्यशैली के चलते हो रहे हैं नियम विरुद्ध निर्माण

लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 1 में बेलगाम अवर अभियंता व अन्य अधिकारियों की शिथिल कार्य शैली पर उपाध्यक्ष क्यों नही ले रहे संज्ञान

अवध आवाज़
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 1 में तत्कालीन विहित प्राधिकारी/ जोनल अधिकारी , सहायक अभियंता व अवर अभियंता की नियम विरुद्ध अवैध निर्माण करने वालों के प्रति शिथिल कार्यशैली के चलते सैकड़ो मानचित्र बिना पास कराये व मानचित्र के नियमो के विपरीत अवैध निर्माण हो रहे है। पूर्व में भी पत्र संख्या 234/10/23 दिनांक 30 अक्टूबर को उपाध्यक्ष को शिकायत कर्ता ने शिकायत प्रषित की गई थी। परंतु अभी तक न तो नियम विरुद्ध हो रहे निर्माणों को सख्त कार्यवाही करके रोका गया है और न ही कृत कार्यवाही से शिकायत कर्ता को अवगत कराया गया है और न ही संरक्षण देने वाले प्रवर्तन जोन 1 में तत्कालीन विहित प्राधिकारी/ जोनल अधिकारी प्रिया सिंह, सहायक अभियंता शिवा सिंह व अवर अभियंता सत्यवीर सिंह के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई है। अवैध निर्माण अनवरत जारी है। उक्त के अतिरिक्त उक्त प्राधिकरण अधिकारियों के संरक्षण में निम्न मानचित्र नियमों के विपरीत अवैध निर्माण कराये जा रहे हैं जो उक्त प्राधिकरण के अधिकारियों की भ्रष्ट कार्य शैली का प्रमाण है। जो निम्न है:-
1- प्लाट नंबर बी 98 ए, विभूतिखंड गोमतीनगर , लखनऊ।
2- प्लाट नंबर बी 72 , के बगल में विभूतिखंड गोमतीनगर , लखनऊ।
3- प्लाट नंबर बी 98 ए, के सामने विभूतिखंड गोमतीनगर , लखनऊ। इस प्लाट पर खनन कर मिट्टी उठाई जा रही है क्या इसके लिए खनन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया है ? तरह प्राधिकरण से मानचित्र पास कराया गया है? उक्त संदर्भ में आवास एवं शहरी नियोजन अधिनियम 1973 के तहत सख्त कार्यवाही करके संरक्षण देने वाले संबंधित दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की जा रही है। अब गौरतलब बात तो यह है कि बेलगाम नियम विरुद्ध निर्माण को संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ उपाध्यक्ष कब कठोर कार्यवाही करते हैं या यूं ही सबकुछ जानते हुए मौन रहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *