Home > स्थानीय समाचार > मिशन अपराधमुक्त भारत की रिसर्च कमेटी (एस टी आर डी सी ) उ0प्र0 के अध्यक्ष बने प्रोफेसर विवेक मिश्रा

मिशन अपराधमुक्त भारत की रिसर्च कमेटी (एस टी आर डी सी ) उ0प्र0 के अध्यक्ष बने प्रोफेसर विवेक मिश्रा

गोसाईंगंज। शहर के मोटीवेशनल स्पीकर एवं शिक्षाविद प्रोफेसर विवेक मिश्रा को मिशन क्राइम फ्री भारत की स्टेट टेक्निकल एण्ड रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट कमेटी, उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति क्राइम फ्री भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी मैथिली शरण गुप्त ने की है।
मालूम हो कि मिशन क्राइम फ्री भारत यानी मिशन अपराध मुक्त भारत के इस मॉडल को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के तहत लघु विशेष कार्य 06 के तहत राष्ट्रीय पुलिस मिशन के रूप में अपनाया गया है। इस मॉडल के तहत जिम्मेदारियों को जारी रखते हुए सरकार के बाहर भी अपराध मुक्त भारत मिशन को वर्तमान में गैर सरकारी संगठन के रूप में चलाया जा रहा है। एस टी आर डी सी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रोफेसर विवेक मिश्रा ने बताया कि इस संगठन के माध्यम से लोगों को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने में सहयोग करने के साथ उससे जुड़ी तमाम जानकारियों को उपलब्ध कराने के लिये जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसके अलावा यह संगठन एक शांतिपूर्ण समाज एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है और विशेष रूप से और सार्वजनिक रूप से सभी हितधारकों की मजबूत भागीदारी एवं भूमिका होगी।
श्याम कुमार यादव गोसाईगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *