Home > स्थानीय समाचार > लविप्रा प्रवर्तन जोन 7 में लाल मस्जिद के सामने नजूल की जमीन पर अवर अभियंता के संरक्षण में हो रहा अवैध निर्माण

लविप्रा प्रवर्तन जोन 7 में लाल मस्जिद के सामने नजूल की जमीन पर अवर अभियंता के संरक्षण में हो रहा अवैध निर्माण

अवध की आवाज़
लखनऊ। लविप्रा के प्रवर्तन जोन 7 में लगातार नजूल की जमीनों पर अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने में उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी लाचार नजर आ रहे है। लगातार नजूल की जमीनों पर दर्जनों अवैध निर्माण हो रहे है ऐसा ही एक निर्माण बालागंज में लाल मस्जिद के सामने नजूल की जमीन पर हो रहा है। सूत्रनुसार यह अवैध निर्माण नजूल की जमीन पर अवर अभियंता विपिन बिहारी राय के संरक्षण में हो रहा है। जब विपिन बिहारी राय से ऑनलाइन काल पर इस अवैध निर्माण के बारे में जानकारी ली गयी तब ऊन्होने बताया कि उनको बालागंज में लाल मस्जिद के सामने नजूल की जमीन पर हो रहे उक्त अवैध निर्माण के बारे में कोई जानकारी नही है। कहा देखकर उक्त अवैध निर्माण के बारे में जानकारी देंगे। अवर अभियंता बिपिन बिहारी एक ऐसे अवर अभियंता है जो केवल कार्यवाही के नाम पर केवल नोटिस जारी करते है दबाव पड़ने पर अवैध निर्माण सील भी होता है और फिर बाद में विशेष दबाव पड़ने पर धवास्तिकरण आदेश भी होता है पर हो रहे अवैध निर्माण का कार्य नही रुकता है और अध्यासित भी हो जाता है। कितनी अच्छी कार्यशैली है अवैध निर्माण के खिलाफ सभी कार्यवाही होने के बाद भी अवर अभियंता बिपिन बिहारी अवैध निर्माणों को अध्यासित करा देते है ? इस तरह उच्चाधिकारियों की नजर में हीरो बने रहते हैं। यानी मा0 मुख्यमंत्री के अवैध निर्माणों के खिलाफ चल रहे अभियान के मानकों की धज्जियां उड़ाकर लविप्रा उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *