Home > स्थानीय समाचार > छात्रों की फीस माफ़ कराने हेतु शुरू हुआ धरना

छात्रों की फीस माफ़ कराने हेतु शुरू हुआ धरना

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें किया अभिभावकों से अपीलए फीस माफ़ी धरनें में शामिल हों
परमिन जहाँ
लख़नऊ। राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में मानव संसाधन मंत्रालय सहित सभी मुख्यमंत्रियों से पत्र लिखकर 7 अप्रैल से लगातार मांग की जा रही है कि सभी बच्चों की फीस सरकार त्ज्म् के तहत निर्धारित फीसए लाकडाउन के दौरान की ३ महीने की फीस स्कूलों को भुगतान करे जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके क्यूंकि इस संक्रमण काल में सभी नागरिकों की स्थिति एक समान हो गई हैए इसी मांग के लिए आज तमाम लोगों नें घर पर धरना दिया और फेसबुक लाईव के माध्यम से अपनी मज़बूरी बताते हुए मांग किया। राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्र नें कहा कि नागरिकों को आर्थिक न्याय का संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैए जब देश संक्रमण काल से गुजर रहा हैए लोगों की आमदनी नगण्य हो चुकी हैए ऐसे में सभी बच्चों की फीस त्ज्म् कानून के तहत आर्धिक कमजोर वर्ग हेतु निर्धारित फीस सरकार स्कूलों को भुगतान करे जिससे नागरिकों को आर्थिक न्याय मिल सके और देश के दोयम दर्जे का नागरिक होने का एहसास न हो। देश संक्रमण काल से गुजर रहा हैए जिससे लगभग सभी प्रकार का व्यवसाय बंद हैए लोग गुजारा कर रहे हैं और सरकार के निर्देशानुसार अपने व्यवसाय के कर्मचारियों को तनख्वाह देकर उनका जीवन यापन करा रहे हैंए मकान के किरायेदारों को राहत दे रहे हैंए जबकि दुकानों का किरायाए बिजली आदि भी भुगतान कर रहे हैं सरकार से राहत पाए बिना। देश के नागरिक निरंतर सरकार को अपना वित्तीय योगदान भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स के रूप में देते रहते हैं द्य आज जब आपदा की स्थिति से नागरिक गुजर रहे हैं तो इस संक्रमण काल में सरकार से कम से कम अपने बच्चों की फीस माफ़ी की अपेक्षा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *