Home > स्थानीय समाचार > युवा फिल्मकार आशीष दीक्षित को लघु फिल्म “महोना” के लिए आई.ए.एस. प्रणता ऐश्वर्या ने किया सम्मानित

युवा फिल्मकार आशीष दीक्षित को लघु फिल्म “महोना” के लिए आई.ए.एस. प्रणता ऐश्वर्या ने किया सम्मानित

संवाददाता राज इटौंजा

बीकेटी लखनऊ। नगर पंचायत महोना कार्यालय में आई.ए.एस. सुश्री प्रणता ऐश्वर्या जी के विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान आशीष दीक्षित के द्वारा नगर पंचायत महोना के उपर बनाई गई लघु फिल्म “महोना” भी प्रर्दशित की गयी। इस फिल्म में महोना की खूबसूरती को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। आशीष दीक्षित के द्वारा बनाई गई इस फिल्म की कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की तथा आई.ए.एस. प्रणता ऐश्वर्या ने उनको इस फिल्म के लिए सम्मानित भी किया।
नगर पंचायत महोना में अधिशासी अधिकारी का कार्यभार कुछ दिनों के लिए आई.ए.एस.अधिकारी सुश्री प्रणता ऐश्वर्या जी को सौंपा गया था। जो कि महोना का पूरा निरीक्षण व अधिशासी अधिकारी का समस्त कार्य भार देख रहीं थी। शनिवार को उनके कार्यकाल समाप्ति पर नगर पंचायत महोना के द्वारा उनके विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर इटौंजा लखनऊ निवासी युवा फिल्मकार आशीष दीक्षित की लघु फिल्म “महोना” को भी प्रदर्शित किया गया। आठ मिनट की इस लघु फिल्म में महोना की खूबसूरती और महोना में स्थित “बाबा गंगा गिरी धाम तालाब, सैयद रशीद मियां सौंदर्यीकृत तालाब, माता पूर्वी देवी मंदिर, एम.आर.एफ.सेंटर महोना इत्यादि चीजों को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया गया है। बातचीत में युवा फिल्मकार आशीष दीक्षित ने बताया कि मोहना कि लोकेशन बहुत अच्छी है। और यहां पर आकर मन को बहुत शांति मिलती है। तभी मेरे मन में विचार आया और मैंने इस पर बहुत कम समय में एक छोटी सी शॉर्ट फिल्म बनाई। इस शार्ट फिल्म का डायरेक्शन व कैमरावर्क आशीष दीक्षित ने ही किया है जो सभी को काफी पसंद आया है। युवा फिल्मकार आशीष दीक्षित लखनऊ से मास कम्युनिकेशन व रंगमंच की शिक्षा ग्रहण करने के बाद सामाजिक विषयों पर शार्ट फिल्में बनाने के अलावा पत्रकारिता और फोटोग्राफी से भी जुड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में आई.ए.एस.प्रणता ऐश्वर्या सहित नगर पंचायत अध्यक्ष एन.इशरत बेग पूर्व अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा,एसडीएम बीकेटी, ग्रामीण सीओ बीकेटी,थाना अध्यक्ष इटौंजा अवनीश कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष मलिहाबाद, अजय मिश्रा ‘बाबा’, मतलूब रज़ा तथा नगर पंचायत महोना के सभी सभासद तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *