Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ के नए कप्तान ने दिए निर्देश ,बना रहे योजनाएं

लखनऊ के नए कप्तान ने दिए निर्देश ,बना रहे योजनाएं

अली आबिद ज़ैदी

लखनऊ । राजधानी की कमान सम्भालते ही नए कप्तान कला निधि नैथानी ने क्राइम कंट्रोल के लिए कसी कमर और निर्देश दिये ।  सूत्रों के अनुसार पुलिस व्यवस्था में उठाया गया कदम आज से ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर नजर आएगी रेफ़्लेटिंग जैकेट पहन कर। जैकेट पहनने से होंगे दो फायदे ट्रैफिक पुलिस कर्मी रहेंगे सुरक्षित तथा पुलिस विजिबिलिटी बढ़ेगी। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर कदमउठाया गया ।
एसएसपी की प्राथमिकता में रहेगा साइबर क्राइम, इसमें बढ़ रहे अपराधिक मामलों को रोकने तथा कमी लाने के लिए उठाएंगे जाएंगे ठोस कदम ,बनेगी योजनाएं। साथ ही राजधानी लखनऊ में अवैध गोरखधंधों पर कसी नकेल जाएगी । पब्लिक के लिए जल्द ही जारी होगी हेल्प लाइन नंबर , दे सकेंगे सूचनाएं । हेल्पलाइन पर अवैध गोरखधंधे चलाने वालों की पब्लिक दे सकेगी जानकारी।
जानकारी देने वाले की पहचान रखी जायेगी गुप्त,जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं होगी किसी प्रकार की हानि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *