Home > स्थानीय समाचार > कड़ाके की ठंड मे कंबल पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे

कड़ाके की ठंड मे कंबल पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे

संवाददाता राज इटौंजा
इटौंजा, लखनऊ। बख्शी का तालाब के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी के सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र प्रताप रावत ने करीब दो सौ कंबल गरीबों में बांटे अच्छी क्वालिटी के मखमली कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे शिवपुरी गांव के जगदीश जयराना गुलाम वारिस त्रिभुवन असलम मंगल प्रसाद गौतम भोला संतराम हरिनामबबलू इत्यादि लगभग दो सौ ग्रामीण कंबल लेने के लिए उपस्थित थे और सब को बारी-बारी से कंबल भी वितरित किया गया सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र प्रताप रावत ने बातचीत में बताया कि इस बार सर्दियों में गरीबों में कंबल बांटना उनका लक्ष्य था। तो इस बार अपने गांव व आसपास के गरीब ग्रामीणों को 200 से ढाई सौ कंबल वितरित कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि हम गरीबों को ध्यान में रखते हुए पहले गरीबों को चिन्हित करते हैं। उनके नाम की एक लिस्ट बनाते हैं फिर उन सभी को बुला कर हम उन्हें कंबल वितरित कर देते हैं। शिवपुरी गांव के निवासी वीरेंद्र प्रताप रावत के साथ आयोजित कंबल वितरण आयोजन में लाला राम रावत, सुरेश कुमार राकेश कुमार मेवालाल देवेंद्र प्रताप सरजू प्रसाद रावत संजय रावत जगन्नाथ बृजेश शर्मा मनोज राम दुलारे इत्यादि भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *